मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के युवा केन्द्रित निर्णयों से युवाओं की ऊर्जा को मिलेगा सकारात्मक रूख
प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव से नवनियुक्त कार्मिकों में खुशी व प्रदेश के युवा आशार्थियों में उत्साह, मुख्यमंत्री शर्मा का संकल्प- इस वर्ष 1 लाख नौकरियां देने का काम करेगी सरकार, 05 वर्षों में 4 लाख नौकरियां देकर युवाओं को देंगे संबल, निजी क्षेत्रों में भी सृजित करेंगे रोजगार के अवसर, यथाशीघ्र भर्तियां पूरी करने का दृढ़ निश्चय, नवनियुक्त कार्मिकों ने कहा- शीघ्र भर्ती करवाकर परिवार को दिया संबल
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए संवेदनशील निर्णयों से प्रदेश के युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण व उनको सक्षम बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इसी वर्ष 1 लाख युवाओं को नौकरियों के अवसर उपलब्ध करवाने के संकल्प से अब प्रदेश के युवा आशार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है और उनमें काफी उत्साह है।
हाल ही में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव से नवनियुक्त कार्मिकों में खुशी, 8 हजार 32 कार्मिकों को मिले नियुक्ति – पत्र, जताया आभार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में मंगलवार, 17 सितंबर को राजधानी मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के द्वितीय कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति-पत्र व वेलकम किट प्रदान कर राज्य सेवा में चयनित होने की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के आयोजन से नवनियुक्त कार्मिकों में काफी खुशी का माहौल है।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। पांच वर्षों में सरकारी क्षेत्र में 4 लाख नौकरियां देंगे। इस वर्ष 1 लाख युवाओं को नौकरियां प्रदान कर युवाओं के भविष्य को सुदृढ़ किया जाएगा। इसी के साथ निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार अवसरों का सृजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने लगभग 41 हजार नियुक्तियां प्रदान की हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में 8 हजार 32 युवाओं को नियुक्ति- पत्र प्रदान किए गए।
प्रदेश सरकार के प्रयासों से लंबित भर्ती शीघ्र संपन्न होने से परिवार को मिला संबल, सुरक्षित हुआ भविष्य
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों से लंबित भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी होने से आशार्थी युवाओं का संकल्प मजबूत हुआ है।
हाल ही में 11 सितंबर को पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त एवं चूरू के जसरासर पशु चिकित्सालय में कार्यरत डॉ हिमांशु सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी होने से उनको संबल मिला और उनका भविष्य सुरक्षित हो सका। प्रदेश सरकार के प्रयासों से उनकी लंबित भर्ती शीघ्र संपन्न हुई और उन्हें नियुक्ति मिल सकी। डॉ सैनी ने कहा कि प्रदेश में नवनियुक्त सभी पशु चिकित्सा अधिकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं।
इसी क्रम में 14 सितंबर को पशुपालन विभाग में नवनियुक्त एवं चूरू के घंटेल में राजकीय पशु चिकित्सालय में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद झापित करते हुए कहा कि सीएम शर्मा ने युवाओं के प्रति संवेदनशील निर्णय लेकर त्वरित प्रयासों से काफी वर्षों से लंबित पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती को शीघ्र पूरा करवाया और नियुक्तियां दी। मुख्यमंत्री शर्मा के इन प्रयासों एवं भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करवाने के संकल्प से युवाओं का मनोबल व उत्साह बढ़ा है।
हाल ही में जिले के चलकोई पीएचसी में लैब टेक्नीशियन पद पर नवनियुक्त मो शरीफ कहते हैं कि प्रदेश सरकार ने विभागों में शीघ्र भर्तियां पूरी करवाकर युवाओं के विश्वास एवं मनोबल को मजबूत किया है। इससे उनके परिवार को संबल मिला है और राजकीय सेवा में आने का सपना पूरा हो पाया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी व आशार्थी युवाओं में इससे काफी उत्साह है। प्रदेश सरकार के युवा केन्द्रित निर्णयों से अब युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक रूख मिलेगा। रोजगार के समुचित अवसर मिलने से उनकी समृद्धि के द्वार खुलेंगे तथा उनके सपनों को आसमान मिलेगा।