जयपुर : जयपुर के सूरज मीणा ने साइकिल से जयपुर से लेह तक उसके बाद लेह से वापस जयपुर का सफर तय किया। यात्रा का समापन शुक्रवार को सात बजे अमर जवान ज्योति पर हुआ। सूरज ने 20 अगस्त को जयपुर से लेह के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी और 9 सितम्बर को लेह से वापस जयपुर के लिए यात्रा आरम्भ करके शुक्रवार को जयपुर आ कर पूरी की। सूरज ने अपनी यात्रा 2700 किलोमीटर की दूरी 24 दिन में पूरी की जो अब तक का रिकॉर्ड है।
वापस आते हुए सूरज ने जम्मू होते हुए रास्ते को चुना जो 1500 किमी लेह से जयपुर तक सफर है, जो कारगिल सोनबर्ग पंजाब होते हुए जयपुर करीब 1500 किलोमीटर सूरज ने 12 दिन पूरी की और एक रिकॉर्ड बनाया, इसके लिए सूरज गिनीज़ वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के अप्लाई करेंगे। इस पूरे सफर में उनके कोच महेश द्विवेदी ने और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक के साथ पूरे जयपुर की रनिंग और साइकिलिंग कम्युनिटी ने बहुत स्पोट किया। टांक ने बताया ने बताया सूरज को माला और साफा पहना कर सम्मान किया गया। यात्रा के सफर को सूरज ने सभी से साझा किया। सूरज ने बताया- यात्रा लेह-लद्दाख, मनाली होते हुए गए थे। ये 1200 किलोमीटर की दूरी काफी कठिनाईओ भरी रही, करीब 2000 किलोमीटर एक एलिवेशन था। सूरज ने बताया- रास्ते में और लेह में 50-60% ऑक्सीजन में साइकिल चलाना बहुत कठिनाइयों भरा रहा। हालांकि फीट इंडिया और पर्यावरण के प्रोत्साहन के लिए उनकी यह यात्रा अच्छी रही।