[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में हथियार दिखाकर भक्त और व्यापारी को लूटा:पिस्टल और चाकू के दम पर सोने का कड़ा छीना, केवल डेढ़ घंटे में दो वारदात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में हथियार दिखाकर भक्त और व्यापारी को लूटा:पिस्टल और चाकू के दम पर सोने का कड़ा छीना, केवल डेढ़ घंटे में दो वारदात

सीकर में हथियार दिखाकर भक्त और व्यापारी को लूटा:पिस्टल और चाकू के दम पर सोने का कड़ा छीना, केवल डेढ़ घंटे में दो वारदात

सीकर : सीकर जिले में दिनदहाड़े केवल डेढ़ घंटे के भीतर दो अलग-अलग जगह लूट की वारदात सामने आई। दोनों जगह बाइक सवार बदमाशों ने हाथ में पहना कड़ा लूटकर भागे। वारदात के बाद बदमाश पिपराली रोड की तरफ भागे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनका रूट ट्रेस किया जा रहा है। बाहरी गैंग की ओर से वारदात का शक है। उद्योग नगर SHO सुरेंद्र देगड़ा ने बताया- सीकर शहर और रींगस कस्बे में वारदात हुई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।

सीकर में वारदात के बाद फुटेज देखते हुए पुलिस एवं परिजन।
सीकर में वारदात के बाद फुटेज देखते हुए पुलिस एवं परिजन।

पहली वारदात- बाइक सवार 3 बदमाशों ने की वारदात पहली वारदात रींगस कस्बे में दोपहर 1:50 से 2 बजे के बीच में की। बाइक सवार तीन लुटेरे खाटू मोड पर दिल्ली निवासी मनोज कुमार खन्ना के हाथ का कड़ा छीनकर भाग गए। मनोज ने बताया कि वह गाड़ी से नीचे उतरकर अपने भाई का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश पीछे से आए। तीनों के पास पिस्टल थी।

उन्होंने मनोज के हाथ में पहना कड़ा अपने हाथों से पकड़ लिया और धमकी देते हुए कहा कि यदि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। बदमाशों ने इसके बाद कड़ा छीना और गाड़ी की चाबी भी ले गए। एक बदमाश ने रिवॉल्वर के पीछे का हिस्सा मनोज कुमार के कान के नीचे मारा जिससे उन्हें चोट आई है। साथ ही कड़ा निकालने के चलते हाथ पर भी चोट आई।

दिल्ली निवासी पीड़ित मनोज कुमार खन्ना।
दिल्ली निवासी पीड़ित मनोज कुमार खन्ना।

दूसरी वारदात- स्कूटी की चाबी भी छीनकर भागे बदमाश

दूसरी वारदात सीकर के मारू स्कूल के सामने आनंद नगर में दोपहर 3:17 मिनट पर बोलता बालाजी मंदिर में हुई। पीड़ित व्यापारी सुशील पोद्दार ने बताया कि उनकी सीकर के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है। वह फैक्ट्री से अपने घर आनंद नगर की तरफ आ रहे थे। गली में मुड़ते ही उनके आगे एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर 3 बदमाश थे, जिसमें से दो बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था।

एक बिना हेलमेट के था। एक बदमाश ने चाकू लगाया और दूसरे ने कनपटी पर बंदूक रखी। बदमाशों ने सुशील पोद्दार का कड़ा छीना और बैग छीनकर कहा कि बैग में कुछ नहीं है। ऐसे में बदमाशों ने बैग देखकर वापस दे दिया। बदमाश अपने साथ सुशील की स्कूटी की चाबी भी लेकर चले गए। सुशील ने बताया कि उनका सोने का कड़ा करीब 4 से 5 लाख का था।

सीकर में हुई लूट के पीड़ित सुशील पोद्दार।
सीकर में हुई लूट के पीड़ित सुशील पोद्दार।

दोनों वारदात का एक ही पैटर्न

करीब डेढ़ घंटे के दायरे में दोनों वारदात का पैटर्न एक ही था। बदमाशों ने दोनों ही जगह सोने का कड़ा लूटा। पीड़ित बदमाशों का पीछा नहीं कर सके इसलिए दोनों ही वारदातों में गाड़ी की चाबी भी बदमाश अपने साथ छीन कर ले गए।

जिले में बाहरी गैंग एक्टिव होने की संभावना

गौरतलब है कि इस लूट के पहले सीकर में चेन स्नेचिंग जैसी कई वारदात सामने आ चुकी है। बेहद कम मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है। आशंका है कि जिले में बाहरी गैंग की ओर से से इस तरह की वारदात की जा रही है।

Related Articles