[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में युवक से 2.83 लाख लूट का मामला:पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी पकड़ा, किडनैप कर मारपीट करते हुए कैश छीनकर भागे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में युवक से 2.83 लाख लूट का मामला:पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी पकड़ा, किडनैप कर मारपीट करते हुए कैश छीनकर भागे थे

सीकर में युवक से 2.83 लाख लूट का मामला:पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी पकड़ा, किडनैप कर मारपीट करते हुए कैश छीनकर भागे थे

सीकर : सीकर जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को किडनैप कर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक से पैसे निकलवा कर बाइक पर घर जा रहे युवक से लूट की थी और उसे बस स्टैंड पर पटक कर चले भाग थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को नरेंद्र कस्वा (23) निवासी रामपुरा, दांतारामगढ़ (सीकर) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह 4 जुलाई को दोपहर के करीब 3 बजे रेनवाल बैंक से कोटेशन के 2 लाख 83 हजार रुपए निकलवा कर वापस बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सामने से कैंपर, इनोवा व स्कॉर्पियो गाड़ियां आई। तीन गाड़ियों में 8-10 बदमाश थे। बदमाशों ने बाइक सवार को टक्कर मारकर बाइक नीचे गिरा दी।

जिसके बाद बदमाशों ने गाड़ियों से निकल कर युवक पर तलवार, लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया और युवक के दोनों पैर तोड़ दिए। जिसके बाद बदमाश युवक की जेब से 2 लाख 83 हजार रुपए निकाल कर उसे बस स्टैंड पर पटक कर भाग गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।

इस दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने लूट अपहरण व मारपीट के इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भगवान सहाय (30) निवासी बोराज (जयपुर) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Related Articles