शिमला मेंहाडा सड़क निर्माण कार्य चालू करवाने की मांग
शिमला मेंहाडा सड़क निर्माण कार्य चालू करवाने की मांग
 
		  जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : क्षेत्र के लोगों ने नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा को पत्र लिख कर शिमला से मेहाड़ा जाने वाली सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है। पत्र में लिखा है पूर्ण रूप से टूट गई है जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क पूरी तरह से टूट गई है। आज तक इसकी एक बार भी पेच रिपेयर नहीं की है इसके लिए अनेक बार दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की गई थी। लेकिन आज तक विभागीय अधिकारियों ने इस सड़क कि पेच रिपेयर कराना भी मुनासिब नहीं समझा है। इसके लिए जिला कलेक्टर नीमका थाना ने अपने जनसुनवाई कार्यक्रमों में साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में अनेक बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं लेकिन इसके उपरांत भी आज तक इसकी पेच रिपेयर नहीं की है न हीं इस सड़क को दुबारा बनाने के लिए टैंडर काल किया है।
शिमला सरपंच रीना देवी, ठाठवाड़ी सरपंच डॉक्टर किशोरी लाल यादव, दुधवा सरपंच राजबाला गुर्जर, गोरीर सरपंच सपना मान, शिमला के पूर्व सरपंच शिवताज सिंह यादव, भूपसिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, गोरीर के पूर्व सरपंच जसवंत सिंह मान सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने सड़क का निर्माण दोबारा से करवाने की मांग की है। ताकि इस सड़क पर कोई बड़ी अनहोनी घटना घटित नहीं हो सके।
विभाग की लापरवाही से गारंटी पीरियड में सड़क होने पर भी उसकी एक बार भी मरम्मत नहीं की गई है। सड़क का बहुत ही बुरा हाल है। सड़क को देखकर समझ नहीं आता की कभी यहां सड़क भी थी क्या। सड़क में दो दो फीट गहरे गड्डे हो गए हैं। तथा राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क पर चलना मौत को निमंत्रण देने से कम नहीं है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण सड़क का हाल बेहाल हो रहा है। क्षेत्र की जनता परेशान हो रही है और अधिकारी मौज ले रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने शिमला मेहाड़ा सड़क का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है यदि शीघ्र ही शिमला मेहाड़ा सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19








 Total views : 1887906
 Total views : 1887906



