[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति का पांच दिन से चल रहा धरना समाप्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति का पांच दिन से चल रहा धरना समाप्त

खेल मैदान बचाओ संघर्ष समिति का पांच दिन से चल रहा धरना समाप्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला  : शहीद श्योराम खेल मैदान बचाने के लिए टीबा खेल मैदान पर 5 दिन से चल रहा धरना आज साय 5 बजे समाप्त हो गया। गाँव टीबा के मुखिया लोगो ने आपस में विचार विमर्श करके युवाओ की बाते मान ली। शहीद श्योराम स्कुल के प्रिंसिपल राजेश कुमार, गाँव के सभी चारो पानो के मुकदम, पुर्व सरपंच गाडाराम, पुर्व सरपंच गुमानाराम मुकदम, सरपंच प्रतिनिधि भाई कन्हैया लाल, बहादुर जाँगल, रूपचंद सिराधना, शीशराम अवाना, हरी सिंह चोटाला, इंद्राज, बन्सी पंच, मेदाराम अवाना, नंदलाल हवलदार, महावीर, छित्रमल, नारायण सिंह, दाताराम, शीशराम, कासीराम, नरेश, विश्वम्भर, धोलाराम, शीशराम रावत, शीशराम लाईन मैन, रामकिशन जांगिड सहित सैकडो लोगो ने ज्यूस पिलाकर धरना उठवाया। तथा स्कूल भवन को खेल मैदान के सामने खाली जमीन पर बनाने का निर्णय लिया। जिससे पांच दिन से चल रहा धरना समाप्त हुआ।

Related Articles