जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अजाक झुंझुनू इकाई के द्वारा झुंझुनूं जिले में नव पदस्थापित अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य का स्वागत किया गया । इस अवसर परअजाक झुंझुनूं इकाई के जिला अध्यक्ष मोतीलाल आलडिया ने फूलों का गुलदस्ता देकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय का स्वागत किया । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय ने अजाक झुंझुनूं के लिए किसी भी आधिकारी – कर्मचारी से संबंधित कोई भी समस्या समाधान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके परअजाक कोषाध्यक्ष नरेंद्र सानेल, सहायक कोषाधिकारी शिव शंकर, रूड सिंह, पुरुषोत्तम बागोटिया आसाराम आदि उपस्थित रहे।