26 स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं को लोन के 47 लाख 70 हजार रुपए के चेक किए वितरित
स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का फाउंडेशन ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : मोरारका फाउंडेशन नवलगढ़ एवं नगरपालिका के तत्वाधान में कस्बे में स्थित मोरारका फाउंडेशन कार्यालय में शुक्रवार को स्वयंसहायता समूहों को लोन के चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री, केंद्रीय सहकारी ग्रामीण बैंक नवलगढ़ शाखा मैनेजर रितांश शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया मोरारका फाउंडेशन के सीईओ मदन सिंह शेखावत वरिष्ठ अध्यापक सुरेश जांगिड़ मनचस्थ अतिथि रहे।
इस मौके पर मोरारका फाउंडेशन के विजय शर्मा, प्रताप नेहरा, राजेश सैनी सरोज, रोहिताश, सिकंदर राड़ , विकास, अशोक, गोवर्धन ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री ने कहा की मोरारका फाउंडेशन नवलगढ़ के लिए एक वरदान की तरह है फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष व भामाशाह कमल मोरारका ने नवलगढ़ के विकास के लिए बहुत योगदान दिया है अब उनका परिवार भी उनके सपनों को साकार करने में जुटा हुआ है स्वयंसहायता समूह को लघु उद्योग के लिए जो लोन दिया जा रहा है वह भी एक सराहनीय कार्य है।
इस लोन की राशि को स्वयंसहायता समूहों की महिलाएं व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए काम में लेवे, केंद्रीय सहकारी ग्रामीण बैंक नवलगढ़ शाखा मैनेजर रीतांश शर्मा ने कहा की हर वर्ष मोरारका फाउंडेशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकार की स्कीम के तहत लघु उद्योग स्थापित करने के लिए लोन दिया जाता है इस लोन की राशि को महिलाएं अपने लघु उद्योग में उपयोग लेकर न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही है बल्कि अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रही है इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने बल पर खड़ा करना है नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कहा की मोरारका फाउंडेशन अपने माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन उपलब्ध करा कर महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छा प्रयास कर रहा है मोरारका परिवार भले ही व्यवसाय के लिए दूसरी जगह पर रहते हैं लेकिन उनका जुड़ाव हमेशा नवलगढ़ से रहा है।
मोरारका फाउंडेशन के सीईओ मदन सिंह शेखावत में कहा कि कमल मोरारका ने 30 वर्ष पहले जो महिला सशक्तिकरण और जैविक खेती को लेकर जो सपना देखा था वह अब पूरा हो रहा है नवलगढ़ के किसानों को जैविक खेती में भी अपनी भागीदारी देनी चाहिए मोरारका फाउंडेशन उनके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है सुरेश जांगिड़ ने कहा की इस लोन के माध्यम से अपने उद्योग स्थापित कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है इस मौके पर स्वयं सहायता समूह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी ने फाउंडेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।