बुहाना : पचेरी कलां : घरेलू गैस सिलेंडर की नलकी लीक होने पर एक मकान में आग लग गई। इस दौरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। घटना पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सांतौर गांव में हुई।
पचेरीकलां थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया- सांतौर गांव में बबली देवी पत्नी नरेंद्र धानक के घर पर वह अपना घरेलू काम कर रही थी। इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर की नलकी ने आग पकड़ ली। घर में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
बबली देवी ने बताया- रसोई में रखें सिलेंडर की नलकी फटने से बड़ा धमाका हुआ, तब कुछ भी दिखाई नहीं दिया। वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकलकर आए तब आग की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही थी। आगजनी की घटना को देखते हुए ग्रामीण घर छोड़कर बाहर आना शुरू हो गए और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक घर में आग लगने पर परिवार के लोगों की शोर शराबा सुनकर ग्रामीण भागदौड़ करने लगे और परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
थानाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण अजय धानक ने जानकारी दी कि घर में सिलेंडर की नलकी फटने से आग लगी है। इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण व पुलिस के जवानों ने आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घर में रखा सामान और रसोई संपूर्ण समान जलकर खराब हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण अजय धानक ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई थी, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और एकजुटता से बड़ा हादसा टल गया।