[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्केटिंग के छात्र वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल व छात्रा वर्ग में जीबी मोदी पब्लिक स्कूल अव्वल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्केटिंग के छात्र वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल व छात्रा वर्ग में जीबी मोदी पब्लिक स्कूल अव्वल

स्केटिंग के छात्र वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल व छात्रा वर्ग में जीबी मोदी पब्लिक स्कूल अव्वल

झुंझुनूं : एसएस मोदी विद्या विहार में चल रही 68वीं जिला स्तरीय लॉन टेनिस व रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया। खेल प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि 14 वर्ष छात्र वर्ग के रोलर स्केटिंग में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम, जीबी मोदी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में जीबी मोदी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, जीबी मोदी विद्या मंदिर स्कूल ने द्वितीय व पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय झुंझुनूं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

लॉन टेनिस के छात्र वर्ग में झुंझुनूं की टीम प्रथम, बिरला स्कूल पिलानी द्वितीय व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंडाली ने तृतीय स्थान, छात्रा वर्ग में मेजबान एसएस मोदी विद्या विहार ने प्रथम, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंडाली ने द्वितीय व राउमावि बाकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 17 वर्ष रोलर स्केटिंग छात्रा वर्ग में जानकी देवी मंडेलिया स्कूल पिलानी की कायरा शर्मा ने इनलाइन, 1 लैप, 3000 मीटर में प्रथम स्थान, छात्र वर्ग के इनलाइन हजार मीटर में जीबी मोदी के ऋषि शर्मा ने प्रथम, जानकी देवी मंडेलिया स्कूल की रण विजय ने दूसरा व दिल्ली पब्लिक स्कूल के रोहित बामिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

3000 मीटर में जीबी मोदी स्कूल के केशव स्वामी ने प्रथम, ऋषि शर्मा ने द्वितीय व गुरुकृपा पब्लिक स्कूल के राज पायल ने तृतीय स्थान, 19 वर्ष छात्र वर्ग में इनलाइन 1 लैप में डीपीएस डूंडलोद के अनूप गर्ग ने प्रथम व दक्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles