झुंझुनूं : राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति का तीन दिवसीय 14वां प्रांतीय महाधिवेशन गुरुवार को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में शुरू हो गया। पहले दिन टेंट व्यवसायियों की संगठनात्मक बैठक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान स्टेडियम व राणी सती रोड पर रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई। इसके अलावा शहर के सभी चौराहों व रास्तों पर सजावट व स्वागत द्वारा सजाए गए हैं। बुधवार को सुबह 8:30 बजे हवाई पट्टी से आयोजन स्थल तक स्वागत जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद टेंट उत्पादों की स्टॉल का उद्घाटन व स्वागत समारोह व सम्मान समारोह होगा। दोपहर दो बजे खुला मंच व रात 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी ने बताया कि संगठनात्मक बैठक हुई। प्रदेशाध्यक्ष रासबिहारी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में टेंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देकर उन्हें मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध करवाने, टेंट व्यवसाय को आवश्यक सेवा में शामिल करने, भवन के लिए जयपुर में 500 वर्गगज जमीन उपलब्ध करवाने, सभी जिलों में टेंट व्यापारी की गाडियों को नो एंट्री पास उपलब्ध करवाने सहित टेंट व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं व उनमें किए जाने वाले विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई।
रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें कलाकारों ने राजस्थानी थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान वीरेंद्र, द्वारका प्रसाद, बाबूलाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार तालुका, सुरेश छिपा, महामंत्री पर्वत सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, सुनील भाटी, जहीर मकरणी, जगदीश जोशी, लक्ष्मण राजपुरोहित सहित सभी जिलों से आए अध्यक्ष व संरक्षक मौजूद थे। उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ : जिला टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति के जिला सचिव रतनलाल शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8:30 बजे हवाई पट्टी चौराहे से आयोजन स्थल पर स्वागत जुलूस निकाला जाएगा। बग्घियों व बैंड बाजे के साथ राष्ट्रीय व राज्य पदाधिकारियों शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल लाया जाएगा।
इसके बाद स्टेडियम पर टेंट व्यवसाय से जुड़ी स्टॉलों का उद्घाटन होगा। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ होंगे। बतौर अतिथि राजेंद्र भांभू रहेंगे। विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल, कार्यवाही अध्यक्ष अनिल राव, महामंत्री अशोक चावला, कोषाध्यक्ष परमजीत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।