चूरू : चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके के महरावणसर गांव में खेत में कुंड से पीने के लिए पानी निकालते समय कुंड में गिरने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव कुंड से निकाला और डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। भालेरी पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया।
अस्पताल में मृतक के छोटे भाई लालचंद ने बताया कि उसका बड़ा भाई मदनलाल मेघवाल (34) खेत में ढाणी बनाकर रहता था। बुधवार शाम पीने के लिए खेत में कुंड से पानी निकालने गया था। तभी पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया। परिवार के लोगों ने मदनलाल को आस पास के खेतों में तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। ढाणी में आकर देखा तो पानी का मटका नहीं था। तब परिजनों ने कुंड के पास आकर देखा तो मटका और मदनलाल की चप्पल कुंड के पास थी। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना भालेरी पुलिस को दी। पुलिस ने गुरुवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।