[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुजारी ने गला दबाकर की थी महिला की हत्या:पुलिस ने किया गिरफ्तार, भागने की फिराक में था आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुजारी ने गला दबाकर की थी महिला की हत्या:पुलिस ने किया गिरफ्तार, भागने की फिराक में था आरोपी

पुजारी ने गला दबाकर की थी महिला की हत्या:पुलिस ने किया गिरफ्तार, भागने की फिराक में था आरोपी

चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में पांच सितम्बर को महिला की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब पुलिस ने महिला के पति की रिपोर्ट पर मंदिर पुजारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मंदिर गई महिला की मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने गला दबाकर हत्या कर दी। जिसको कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर शाम दिल्ली जाते समय रामनगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जांच कर रहे कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पांच सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 36 के युवक ने रिपोर्ट दी कि उसकी भाभी मंदिर में भजन कीर्तन करने के लिए गई थी। जहां चक्कर आकर गिरने से घायल हो गई। जिसको अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन अब मामले में नया मोड़ आया। जब पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन की साइबर एक्सपर्ट की सहायता से जांच कराई। जिसमें सामने आया कि मंदिर के पुजारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जिस पर मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा पर पुलिस ने नजर रखना शुरू किया।

थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 18 सितम्बर को महिला के पति ने कोतवाली थाने में मंदिर के पुजारी पर हत्या का शक जताते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पुजारी दीपक शर्मा की तलाश शुरू की। जिस पर वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को रामनगर तिराहे के पास बस से दिल्ली फरार होते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि महिला और पुजारी दीपक शर्मा के बीच घनिष्ठ संबंध थे। पुजारी शहर से बाहर जाना चाहता था, लेकिन महिला पुजारी को शहर से बाहर जाने के लिए मना कर रही थी। ऐसा करने पर किसी मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। जिस पर झुंझुनूं के भूरी का बास निवासी पुजारी दीपक शर्मा ने चार सितंबर को मंदिर आई महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात में आरोपी अकेला ही था या अन्य किसी और का भी हाथ है।

Related Articles