[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दसलक्षण महापर्व के बाद किया व्रतियों का अभिनंदन:सुजानगढ़ में गाजे बाजे के साथ निकाला जुलूस, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

दसलक्षण महापर्व के बाद किया व्रतियों का अभिनंदन:सुजानगढ़ में गाजे बाजे के साथ निकाला जुलूस, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

दसलक्षण महापर्व के बाद किया व्रतियों का अभिनंदन:सुजानगढ़ में गाजे बाजे के साथ निकाला जुलूस, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ श्री दिगम्बर जैन भवन में समाज की ओर से बुधवार को दशलक्षण व्रती अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मोतीलाल बगड़ा थे, वहीं अध्यक्षता लालचंद बगड़ा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मखनलाल सेठी,अध्यक्ष सुनील जैन सडूवाला व प्रत्युषी छाबड़ा थे।

इस दौरान व्रती पारसमल बगड़ा, गणपति देवी बगड़ा, कुसुमदेवी बगड़ा, द्रियाशा बगड़ा, विनीता बगड़ा, आदिश बिनायक्या का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वही मां सुपार्श्वमति गौशाला समिति सडू की ओर से जयप्रकाश बगड़ा, नूतन देवी बगड़ा समिति के पूर्व अध्यक्ष विमल पाटनी ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सभी व्रतियों का सम्मान किया। सम्मान के बाद सभी व्रतियों को गाजे बाजे के साथ बग्घी में बैठाकर जुलूस के रूप में उनके घर तक पहुंचाया गया।

मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मंगलाचरण से हुई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में सभी व्रतियों का सामूहिक पारणा कार्यक्रम मोहनलाल गजराज सडूवाला परिवार द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने व्रतियों की तपस्या पर अपने विचार प्रकट करते हुए इस कठोर तपस्या की अनुमोदना की।

इस दौरान खेमचंद बगड़ा, सुरेन्द्र बगड़ा, पारसमल सेठी, सुमित छाबड़ा, अमन जैन, सरोज पांड्या, अशोक बिनायक्या, संतोष गंगवाल, चंचल गंगवाल, मनोज पहाड़िया, नवीन बगड़ा, वीरेंद्र पाटनी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। संचालन मैना देवी पाटनी व नेहा छाबड़ा ने किया।

Related Articles