सरदारशहर में कामासर से पूलासर का रास्ता बंद:गड्ढें में फंसा ट्रक का टायर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सरदारशहर में कामासर से पूलासर का रास्ता बंद:गड्ढें में फंसा ट्रक का टायर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सरदारशहर : सरदारशहर क्षेत्र के गांव पूलासर से कामासर जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे के कारण बुधवार को दोपहर 1 बजे एक ट्रक गड्ढे में गिर गया। जिससे आवागमन बंद हो गया। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गांव के सांवरमल कस्वां ने बताया-सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों की सूचना विभाग के अधिकारियों को बार-बार देने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान लोगों ने सुनवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर सांवरमल कस्वां, सत्यवीर मेघवाल, मनफूल नायक, ईमीलाल मेघवाल, गिरधारी सारण, गिरधारी शर्मा, मोहनलाल कलवा, भंवरलाल कस्वां, लिलूराम सारण, रामनिवास स्वामी, राधेश्याम स्वामी, रेवतराम सारण, नरेश मीणा, कार्तिक पारीक, पेमाराम कस्वा, दानाराम कस्वां, सांवरमल कस्वा आदि उपस्थित रहे।
सरदारशहर तहसीलदार रतनलाल मीणा ने कहा कि सड़क पर गड्डों को जल्द सही करवाया जाएगा। जिसको लेकर सबंधित पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत करा देगें।