[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पायलट बोले-वसुंधरा को एक दिन चैन से सोने नहीं दिया:RPSC में कोई नौकरी लग जाता है तो उसे शक की निगाह से देखा जाता है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशदौसाराजस्थान

पायलट बोले-वसुंधरा को एक दिन चैन से सोने नहीं दिया:RPSC में कोई नौकरी लग जाता है तो उसे शक की निगाह से देखा जाता है

पायलट बोले-वसुंधरा को एक दिन चैन से सोने नहीं दिया:RPSC में कोई नौकरी लग जाता है तो उसे शक की निगाह से देखा जाता है

दौसा : पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि RPSC गंगोत्री है। वहां से नौजवानों के सपने नहीं टूटने चाहिए। यह सब बहानेबाजी है कि संवैधानिक संस्थान भंग नहीं हो सकते हैं। करने का मन हो तो सब हो सकता है।

पायलट मंगलवार की शाम विधायक जुबेर खान को श्रद्धांजलि देने अलवर पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से कहा कि RPSC को भंग भी किया जा सकता है और पुनर्गठित भी। RPSC में युवा नौकरी लगते हैं, उनके सपने पूरे होते हैं। कोई नौकरी लग भी जाता है तो उसे दूसरे शक की निगाह से देखते हैं कि यह तो पैसे देकर नौकरी लगा है। ऐसे में अगर युवाओं के सपने टूटते हैं तो सरकारी को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने विधायक जुबेर खान के निधन पर उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

इससे पूर्व दौसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी, तब हमने विरोध किया। मैंने एक दिन उनको चैन से सोने नहीं दिया, लेकिन कभी गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया। वो महिला हैं और उम्र में बड़ी हैं। हमने उनके प्रशासन, सरकार, नीतियों, गवर्नेंस, भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध किया और आज भी विरोध करते हैं।

पूर्व सरंपच मिट्ठूराम सैनी की मूर्ति के अनावरण पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी।
पूर्व सरंपच मिट्ठूराम सैनी की मूर्ति के अनावरण पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी।

बोले- कोई नेता या पद, आपको बड़ा नहीं बनाता उन्होंने कहा- कोई नेता या पद, आपको बड़ा नहीं बनाता। जनता से जुड़ाव रहता है और आप नि:स्वार्थ भाव से उनके लिए परिश्रम करते रहते हो तो अंत में कामयाबी मिलती है। भाषा की शालीनता, ज़ुबान पर लगाम नहीं लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ी को हम क्या उदाहरण देंगे।

हर व्यक्ति मे गुण-दोष होते हैं, काम करने के लिए अच्छी नीयत चाहिए पायलट ने कहा- आने वाले दिनों में प्रदेश में कई जगह उपचुनाव होंगे और दौसा में भी उपचुनाव होंगे। जनता ने रिकॉर्ड वोटों से मुरारीलाल मीणा को जिताकर लोकसभा भेजा है। वो आपके लिए काम करेंगे। हर व्यक्ति में कोई गुण-दोष होते हैं, लेकिन जनता के लिए काम करने के लिए अच्छी नीयत होनी चाहिए।

अलवर में विधायक जुबेर खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट। इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही।
अलवर में विधायक जुबेर खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट। इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही।

Related Articles