[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुर सांसद पर नफरत फैलाने का आरोप:माकपा महासचिव रहे येचुरी के खिलाफ ​पोस्ट को लेकर शिकायत, सूरजपोल थाने में मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुर सांसद पर नफरत फैलाने का आरोप:माकपा महासचिव रहे येचुरी के खिलाफ ​पोस्ट को लेकर शिकायत, सूरजपोल थाने में मामला दर्ज

उदयपुर सांसद पर नफरत फैलाने का आरोप:माकपा महासचिव रहे येचुरी के खिलाफ ​पोस्ट को लेकर शिकायत, सूरजपोल थाने में मामला दर्ज

उदयपुर : उदयपुर से भाजपा सांसद डॉ मन्नालाल रावत पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में उदयपुर जनहित मोर्चा, वामदलों व जनवादी संगठनों ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि सांसद के सोशल मीडिया अकाउंट पर माकपा महासचिव स्व.सीताराम येचुरी के परिवार व माकपा-वामपंथी दलों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट है।

मामले में माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि रावत के सोशल मीडिरूा अकाउंट पर सीताराम के लिए हिंदु विरोध होने, हिंदुओं को भ्रमित करने जैसी साम्प्रदायिक नफरत फैलाने वाली पोस्ट है। येचुरी की बेटी का अखिला है, ज​बकि सांसद रावत ने जानबूझकर अकीला लिखा है।

येचुरी का जन्म तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। देश की संसद द्वारा सीताराम येचुरी को वर्ष 2017 में सर्वश्रेष्ठ सांसद से सम्मानित किया गया है। इस दौरान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव शंकरलाल चौधरी, माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य राव गुमानसिंह आदि ने रावत की इस पोस्ट पर सवाल उठाए हैं।

आरोपी बेवजह: सांसद रावत संगठनों के आरोपों पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि जिस विषय में यह बात की जा रही है वह सार्वजनिक पब्लिक डोमेन में है। मैने पोस्ट में अपनी ओर से नया कुछ भी शेयर नहीं किया है। आरोप बेवजह लगाए जा रहे हैं।

Related Articles