राज्यपाल ने रामकथा के पोस्टर का विमोचन किया:विद्याधर नगर स्टेडियम में 7 से 15 नवंबर तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य करवाएंगे श्रोताओं को कथा का रसपान
राज्यपाल ने रामकथा के पोस्टर का विमोचन किया:विद्याधर नगर स्टेडियम में 7 से 15 नवंबर तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य करवाएंगे श्रोताओं को कथा का रसपान
जयपुर : श्रीबालाजी गौशाला संस्थान, सालासर और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति जयपुर की ओर से विद्याधर नगर स्टेडियम में 7 से 15 नवंबर तक दोपहर 2 बजे से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज श्रोताओं को रामकथा का रसास्वादन करवाएंगे। कथा के पोस्टर का विमोचन राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया। आयोजन समिति की ओर से राज्यपाल को कथा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया।
इस अवसर पर विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के सचिव एडवोकेट अनिल संत, राधेश्याम अग्रवाल लोरवाडा, डॉ. सुनील शर्मा, गोपेश शर्मा, रवि पुजारी और टिंकू राठौर उपस्थित रहे।
हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी
आयोजन समिति की ओर से कथा को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। श्रीबालाजी गौशाला संस्थान, सालासर के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने बताया कि जयपुर पहुंचने पर महाराज का एयरपोर्ट से कथा स्थल तक भव्य स्वागत किया जएगा। एयरपोर्ट से विद्याधर नगर तक के मार्ग में सौ तोरण-द्वार बनाए जाएंगे। मार्ग में हेलीकॉपटर से पुष्पवर्षा की जाएगी। 6 नवंबर को शाही लवाजमे और बैेंडबाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में 51 सौ महिलाएं पांरपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण किए चलेंगी। कलश यात्रा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुंचेगी। कलशयात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप जैसा होगा स्टेज कार्यक्रम संयोजक राजन शर्मा ने बताया कि महाराज की कथा के लिए बनने वाला स्टेज अयोध्या के श्रीराम मंदिर का प्रतिरूप होगा। स्टेज को बंगाल के कारीगर तैयार करेंगे। संपूर्ण भारत के साधु-संतों को कथा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रतिदिन करीब 50 हजार लोगों के कथा में आने की उम्मीद है। कथा श्रवण को आनेवाले श्रद्धालुओं का कथास्थल में प्रवेश पास के आधार पर निशुल्क होगा। इसके लिए विद्याधर नगर स्टेडियम में चार द्वार बनाए जाएंगे।