झुंझुनूं : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने होम डिस्ट्रिक पहुंचे है। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी है। यहां पर उनका स्वागत क्या गया। झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित परमवीर पीरूसिंह राजकीय गर्वमेंट स्कूल में स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आगाज किया। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की ओर से 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
इससे पहले हवाई पट्टी पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोतएवं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने भी बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम स्थल पर स्काउट्स की स्टॉल पर पहुंचे। स्काउट सीओ महेश कलावत के नेतृत्व में स्काउट्स से मुलाकात की और फोटो सेशन करवाया।
राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजीविका की स्टॉल पर ग्रामीण महिलाओं से उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों के बारे में बातचीत की। धनखड़ ने राजस्थानी पगड़ी और अगरबत्ती के उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वच्छ भारत मिशन के स्टॉल पर सामुदायिक शौचालय एवं कचरा निस्तारण केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, सुदेश धनखड़ एवं कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। प्रोग्राम में केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर, प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत भी कार्यक्रम मौजूद है।