[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेरे नबी की है ये शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान : अकीदत के साथ मनाया जश्ने ईद-मिलादुन्नबी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेरे नबी की है ये शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान : अकीदत के साथ मनाया जश्ने ईद-मिलादुन्नबी

मेरे नबी की है ये शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान : अकीदत के साथ मनाया जश्ने ईद-मिलादुन्नबी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : ईद-मिलादुन्नबी का त्योहार सोमवार को पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने घरों में विभिन्न पकवान बनाकर नियाज लगवाई और तबर्रूक तकसीम किया। मुस्लिम भाइयों की ओर से अपने घरों व मस्जिदों पर विशेष सजावट की गई। मोहल्ला सौदागरान में नन्हें-मुन्नों की ओर से ईद-मिलादुन्नबी शानो-शौकत के साथ मनाया गया। मदरसे के छोटे-छोटे बच्चों ने मेरे नबी की है ये शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान जैसे कलाम पेश किए। बच्चों को युवाओं की ओर से विभिन्न तोहफे दिए गए। जामा मस्जिद ओर मोहल्ला अफगानान में ईशा की नमाज के बाद महफिले-मिलाद का कार्यक्रम हुआ। मिलाद में कारी मुनीर आलम और इमाम अकबर अली ने बताया कि हजरत मोहम्मद की शिक्षाएं किसी एक धर्म विशेष की न होकर तमाम इंसानियत के लिए है। उन्होंने आमजन से नबी की सुन्नतों पर अमल करने की बात कही। अकीदतमंद सोमवार को दिनभर गरीबों व असहायों की मदद करते नजर आए।

Related Articles