केसीसी प्रोजेक्ट के राजभाषा प्रभारी राजा आशिष ने अखिल भारतीय राजभाष सम्मेलन में भाग लिया
केसीसी प्रोजेक्ट के राजभाषा प्रभारी राजा आशिष ने अखिल भारतीय राजभाष सम्मेलन में भाग लिया

खेतड़ी नगर : राजभाषा विभाग गृहमंत्रालय द्वारा दिल्ली के भारत मंडपम प्रगति मैदान में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय राजभाषा की हीरक जंयती के अवसर पर हिंदी दिवस सम्मेलन समारोह मनाया गया। समारोह में केसीसी प्रोजेक्ट से मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं राजभाषा प्रभारी राजा आशिष ने भाग लिया। राजा आशिष ने बताया कि शनिवार 14 सितंबर से दो दिवसीय हिन्दी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय द्वारा आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे। सम्मेलन में केसीसी प्रोजक्ट के प्रतिनिधित्व के रूप में मुख्यप्रबंधक मानव संसाधन और राज भाषा प्रभारी राजा आशिष ने भाग लिया।
