खेतड़ी में अग्रवाल समाज की हुई बैठक, समाज की नई कार्यकारिणी में बुधराम गुप्ता सर्वसहमति से चुने अध्यक्ष, अग्रसेन जयंती भव्य रूप से बनाने का किया आह्वान
खेतड़ी में अग्रवाल समाज की हुई बैठक, समाज की नई कार्यकारिणी में बुधराम गुप्ता सर्वसहमति से चुने अध्यक्ष, अग्रसेन जयंती भव्य रूप से बनाने का किया आह्वान
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के अग्रसेन भवन में सोमवार को अग्रवाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाज के हनुमान प्रसाद मितल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसहमति से बुधराम गुप्ता बीलवा को समाज का अध्यक्ष चुना गया। वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह व सुरेश कानोड़िया को संरक्षक बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष बुधराम गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महेन्द्र गुप्ता आचार वाले को महामंत्री, विजय गोयल को कोषाध्यक्ष, अनिल गुप्ता परीवाले को उपाध्यक्ष, विजेश गर्ग को प्रचार मंत्री बनाया गया। इसके अलावा निहार गर्ग, अभिषेक, अंकित शाह को सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष बुधराम गुप्ता ने कहा कि समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है।
युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने व समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को विकास की गति ले जाने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। आज के समय में युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं जो समाज के लिए बहुत ही गलत है। ऐसे में युवाओं को संस्कारित बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करने व समाज को संगठित करने पर जोर दिया। आने वाले समय में संगठित रहकर कार्य करने से ही सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा उसका परिणाम भी बेहतर होगा। इस इस दौरान अग्रवाल की नई कार्यकारिणी अग्रसेन जयंती समारोह तुलस्यान धर्मशाला में आयोजित करने का आह्वान किया।
इस मौके पर एडवोकेट विश्वनाथ गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, सुखराम केडिया, मुलचंद पपुरनिया, कालीचरण गुप्ता, जगदीश प्रसाद मितल, जगदीश प्रसाद गुप्ता, आनन्द पंसारी, महेन्द्र गर्ग, फकीर चंद, मुकेश कुमार, अंकित शाह, दिनेश शाह सहित अनेक लोग मौजूद थे।