गोविंद डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को बताया साढ़ू भाई, बोले- दोनों का मकसद एक, जानें मामला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक किसान सम्मेलन में चुटकी लेते हुए कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अब उनके 'साढ़ू' बन गए हैं। उन्होंने यह बात मीणा और खुद के साझा उद्देश्य की ओर इशारा करते हुए कही, जो दिल्ली से बनी 'पर्ची सरकार' को बदलने की इच्छा है।
बीकानेर : अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार से इस्तीफा दे चुके डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर चुटकी लेते हुए उन्हें अपना साढ़ू बताया है। डोटासरा ने कहा कि उनका और किरोड़ीलाल मीणा का एक ही मकसद है। दिल्ली से आई पर्ची से बनी सरकार को बदलना।
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कल से गोविंद डोटासरा के साढ़ू हो गए हैं। गोलमा देवी (किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी) और सुनीता डोटासरा (गोविंद डोटासरा की पत्नी) को बहन बना दिया।
उन्होंने कहा कि वे किरोड़ीलाल मीणा के साढ़ू इसलिए बने हैं क्योंकि किरोड़ीलाल मीणा भी चाहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची से बनी इस सरकार की पर्ची बदलनी चाहिए। वे खुद (डोटासरा) भी यह चाहते हैं कि किसान के काम नहीं करने वाली, प्रदेश में अपराध रोकने में असफल, नौजवानों, किसानों के बेटों को नौकरी नहीं देने वाली ‘पर्ची सरकार’ की पर्ची बदलनी चाहिए। दोनों का मकसद एक ही है। इसलिए वे रिश्ते में भी साढ़ू हुए। उन्होंने जैसे ही किरोड़ी लाल मीणा को अपना साढ़ू भाई बताया तो सम्मेलन में बैठे लोगों की हंसी छूट गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966603


