हजरत कमरुद्दीन शाह दरगाह में उर्स पर देश में अमन व सुकून की दुआ मांगी
कहीं हनुमान तो कहीं रहमान लिख देना...

झुंझुनूं : हजरत कमरुदीन शाह दरगाह में रविवार को सुबह मुख्य फातेहाखानी हुई। चंचल नाथजी टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सदारत में दरगाह पेश इमाम मौलाना मोहम्मद ने फातेहा पढ़ा और देश में अमन व सुकून की दुआ की। हाकिम शमशाद उर्फ लाला ने शिजरा पढ़ा। इसके बाद जयपुर के कव्वाल सैयद फरीद आमीन साबरी बंधुओं ने अपने गुरु की सेवा कर ले, कमर पिया की सेवा कर ले, चंचल नाथ की सेवा कर ले… तेरा रोम रोम हर हर बाले…. तुमको पाया है जमाने से इरादा कर कमर पिया… मुझे मंदिर भी प्यारा है मुझे मस्जिद भी प्यारी है, कहीं हनुमान लिख देना तो कही रहमान लिख देना.., आदि कोमी एकता की मिसाल पर कव्वाली व भजनों की प्रस्तुति दी।
दरगाह के सज्जादानशीन एजाज नबी ने बताया कि शाम को दरगाह परिसर में ग्यारहवीं शरीफ की फातेहाखानी हुई। जिसमें गुलाम हुसैन नजमी पार्टी ने क्यो अर्को समसो कमर झूम रहे हैं…. अदब करो के सहे बेनजीर आते है…. काहे को ब्याई विदेश मोरे… आदि कव्वाली पेश की। इज्जतुलेह शाह बगड़ के सज्जादानशीन पीर दीन मोहम्मद, इस्लामपुर दरगाह के सज्जादानशीन पीर मोहम्मद कामिल, शाहे विलायत दरगाह के गद्दीनशीन खुशी मोहम्मद, उर्स कमेटी के संयोजक असरफ खां मोयल, भाजपा नेता शुभकरण चौधरी, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, कांग्रेस नेता सुनील झाझड़िया, पूर्व आईएएस अशफाक हुसैन, पूर्व आईएएस जाकिर हुसैन, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, एएसपी मोहम्मद इस्माइल खान, नरहड़ दरगाह के सचिव खलील बुडाना, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शोकत अली चौहान, प्रमोद जानू, पवन पुजारी, राजस्थान हज कमेटी के सदस्य हाकम अली खान, पूर्व डीईओ लियाकत अली खान, मतलूब खान चायल, अब्दुल मजीद अब्बासी, मुंशी खा जाजोद, जुबेर खान, अयूब बड़गुर्जर, सलीम गहलोत, शफीक खां चायल, राजस्थान मदरसा बोर्ड अधिकारी मोहम्मद रफीक खान, एटीएस अधिकारी मोहम्मद आवेश खान, सरदार अली खान, शकील खान, शफीक खान, भीमसर सरपंच मुबारक अली हैबत, भंवर खा अंसारी, यूसुफ अली, सज्जाद हैदर, शब्बीर पानवाला, मुरारी सैनी बड़ागांव, पार्षद उम्मेद खां, अबुल इस्लाम खुर्रम, इम्तियाज तांगाला आदि लोगों ने शिरकत की।
मिलादुन्नबी पर आज निकालेंगे जुलूस ऐ मुहम्मदी
पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लाहो अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश के अवसर पर सोमवार को ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। शहर में जुलूस ऐ मुहम्मदी निकाला जाएगा। इंतजामिया कमेटी के हाजी फारूक सब्जीफरोश ने बताया कि यह जुलूस सुबह 9 बजे रोड नंबर दो स्थित दरगाह इमामुल औलिया से शुरू होगा। कबाड़ी मार्केट के सामने, प्रभात टाकिज के नजदीक से शहर के शहीदान चौक होते हुए विभिन्न स्थानों से होकर दरगाह हजरत कमरूद्दीन शाह पहुंचकर खत्म होगा।