कमालुद्दीन चिश्ती दरगाह का तीन दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन
कमालुद्दीन चिश्ती दरगाह का तीन दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन
झुंझुनूं : मोहल्ला पीरजादगान स्थित हजरत सूफी कमालुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 443वां और हजरत ख्वाजा सूफी हुसामुद्दीन चिश्ती अब्दुल औलाई रहमतुल्लाह अलैह का 186वां उर्स सोमवार को शुरू हुआ। दरगाह के गद्दीनशीन इजतुल्लाह फारूकी ने बताया सोमवार को असर की नमाज के बाद पीर सरफुद्दीन साहब की (कालती हवेली) से चादर का जुलूस निकाला जाएगा।
जो मुख्य मार्गों से होते हुए दरगाह पहुचेगा। इसके बाद मंगलवार को सुबह 10 बजे दरगाह तार्किन में फातेहाखानी होगी। असर की नमाज के बाद बगड़ शरीफ की चादर आस्ताना शरीफ हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन साहब के पेश की जाएगी। ईशा की नमाज के बाद कव्वाली का प्रोग्राम होगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को तड़के चार बजे कल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।