[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद महासिंह तेतरवाल के परिवारजनों को फोर्सेज परिवार द्वारा, भावनात्मक सहयोग राशि भेंट की: चार लाख, एक हजार,चार सो इक्कावन रूपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशनीमकाथानाराजस्थानसीकर

शहीद महासिंह तेतरवाल के परिवारजनों को फोर्सेज परिवार द्वारा, भावनात्मक सहयोग राशि भेंट की: चार लाख, एक हजार,चार सो इक्कावन रूपए

शहीद महासिंह तेतरवाल के परिवारजनों को फोर्सेज परिवार द्वारा, भावनात्मक सहयोग राशि भेंट की: चार लाख, एक हजार,चार सो इक्कावन रूपए

नीमकाथाना : अमित अग्रवाल। क्षेत्र के नजदीकी ग्राम सिरोही की ढाणी तेतरवालो का बास, सिरोही मे सीकर फोर्सेज परिवार, सीआरपीएफ, RJ-23 ग्रुप सी आर पी एफ व फोर्सज क्लब श्रीमाधोपुर के जवानों ने इंस्पेक्टर महेंद्र तेतरवाल के नेतृत्व मे शहिद महासिंह तेतरवाल के पैतृक निवास तेतरवालो का बास सिरोही नीमकाथाना पहुंच कर परिवार को 401451/- रुपए की भावनात्मक सहयोग राशि आज भेंट की है। सीकर फोर्सज परिवार की तरफ से महेन्द्र तेतरवाल ने बताया कि शहीद महासिंह तेतरवाल 18 अगस्त 2024 को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए माँ भारती के लिए शहीद हो गए। फोर्सज परिवार के साथियों ने शहिद के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया व दो मिनट का मौन धारण करके शहीद महासिंह तेतरवाल की आत्मा को शान्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। शहीद की माताजी सज्जना देवी व शहीद वीरांगना सुनिता देवी का शाॅल ओढाकर सम्मान भी किया गया। पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम: पेङ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम मे शहीद के घर पर एक पौधा लगाकर पौधे को अपना बेटा महासिंह तेतरवाल समझकर पालने की परिवार को प्रतिज्ञा दिलाई गयी। शहीद के परिवार को सिरोही सरपंच जे पी कस्वा व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में सीकर फोर्सेज परिवार द्वारा बनाई गई एफडी शहीद के माता पिता पत्नी व बच्चों को सुपुर्द की गयी।

सीकर परिवार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश निठारवाल ने बताया कि आज तक हम 48 शहीद परिवारों को आर्थिक सहायता दे चुके हैं और आगे भी शहीद परिवारों की मदद जारी रखने का विश्वास दिलाया। उन्होंने बताया कि यह सहायता सीकर फोर्सेज परिवार 203300 और RJ-23 ग्रुप CRPF 111151/-एवं शहीद महासिंह की 156 मदर बटालियन CRPF द्वारा 87000/- कुल 401451/- रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी। मोहर सिंह मदर बटालियन CRPF द्वारा भी परिवार का सम्बल बढ़ाते हुए भविष्य में हर सम्भव साथ रहने का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर फोर्सज परिवार की तरफ से महेन्द्र तेतरवाल, ओमप्रकाश निठारवाल, कैप्टन रामनिवास ताखर, अशोक जाखङ, हजारी लाल बिजारनिया, बिमला लांबा, रणधीर लांबा, रणवीर सामोता, धर्मपाल सामोता, कमलेश तेतरवाल, नीरज शर्मा, मोहर सिंह, लोकेश यादव, राकेश यादव ए ए ओ, कालूराम निठारवाल अन्य भामाशाह भी उपस्थित रहे। इस दौरान सिरोही सरपंच जे पी कस्वा, सुंदर पापङा, ओमप्रकाश नेहरा, तेजपाल अग्रवाल अध्यक्ष जनहितेषी संस्था सिरोही, शहीद के पिता गीगाराम, सिताराम तेतरवाल, किशोर, ख्यालीराम, कुंभाराम, सुरेश, मनीराम तेतरवाल, हरबक्श बराला ग्राम विकास अधिकारी, महेश बराला, अशोक यादव भाई सुनिल पप्पुराम, अशोक तेतरवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles