पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव जीणी में बाबा रामदेव का वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मेले के दौरान आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता पहलवान मोनू (नीमली-भिवानी) को विधायक पितराम सिंह काला ने 11,000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विधायक पितराम सिंह काला आज कुश्ती प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जीणी सरपंच अमीलाल भड़िया ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, मोतीलाल बाडेटिया और जगदीश बेरवाल शामिल थे।
विधायक पितराम सिंह काला ने विजेताओं को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है और अन्य खिलाड़ी व युवा प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर विद्याधर दूधवाल, दयानंद देवाच, धर्मपाल जांगिड, देवकरण भड़िया, धर्मपाल भड़िया, सतपाल सांगवान, कैप्टेन बीरबल, सुमेर बेडवाल, जयपाल भड़िया, ओमप्रकाश भड़िया सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामवासी और कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे।