[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

NFSA में ई-केवाईसी की तिथि बढ़ाई:31 अक्टूबर तक करवा सकेंगे; चार पहिया वाहन के मालिक व आयकर रिटर्न भरने वाले होंगे बाहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

NFSA में ई-केवाईसी की तिथि बढ़ाई:31 अक्टूबर तक करवा सकेंगे; चार पहिया वाहन के मालिक व आयकर रिटर्न भरने वाले होंगे बाहर

NFSA में ई-केवाईसी की तिथि बढ़ाई:31 अक्टूबर तक करवा सकेंगे; चार पहिया वाहन के मालिक व आयकर रिटर्न भरने वाले होंगे बाहर

झुंझुनूं : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी करवाने वाले को ही गेहूं दिए जाएंगे।

साथ ही जिनके पास चार पहिया वाहन और आईटीआर भरने वाले है, उनको खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर किया जाएगा।

ट्रैक्टर व निजी कॉमर्शियल वाहनों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। राज्य में सीलिंग के तहत 4 करोड़ 46 लाख 61 हजार 960 नाम ही जुड़ सकते हैं एवं अब तक विशेष योग्यजनों सहित 4 करोड़ 43 लाख 48 हजार 99 नाम जुड़ चुके हैं। लेकिन 80 लाख से अधिक लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है।

चार पहिया वाहन वाले होंगे सूची से बाहर

ट्रेक्टर व निजी कॉमर्शियल वाहनों को छोड़कर चार पहिया वाहन मालिक एवं आयकर रिटर्न भरने वाले को भी खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय स्तर पर स्कूल के प्राचार्य, पटवारी एवं ग्राम सेवक की एक कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी की अनुशंसा पर ही खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ा जाएगा।

Related Articles