बिल्डिंग से गिरा प्रिंसिपल मौत:एक्सरसाइज के दौरान रेलिंग टूटी
बिल्डिंग से गिरा प्रिंसिपल मौत:एक्सरसाइज के दौरान रेलिंग टूटी

झुंझुनूं : शहर के बगड़ रोड़ पर स्थित अयोध्या नगर में दो मंजिला बिल्डिंग से गिरने से प्रिंसिपल की मौत हो गई। नीचे गिरते ही परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को राजकीय बीडीके अस्पताल लाया गया।
हैड कांस्टेबल महावीर सिंह ने बताया कि मृतक राजेन्द्र सिंह (46) पुत्र हरफूल सिंह शुक्रवार देर रात अपने फ्लैट की बालकनी में एक्सरसाइज कर रहा था। इस दौरान रेलिंग टूटने से नीचे गिर गया। परिजनों की रिपोर्ट पर आज सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया है।
मृतक राजेन्द्र सिंह जुलाई 2023 से चूरू जिले के घांघू में स्थित राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत था। झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के धीरा वाली ढाणी का रहने वाला था। 2009 से अपने परिवार के साथ झुंझुनूं के अयोध्या नगर में रह रहा था। पत्नी भी झुंझुनूं के चिडावा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में टीचर है। मृतक के एक बेटा व बेटी है। बेटा मुम्बई में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। वही बेटी बीकानेर से एमबीबीएस की सैकेण्ड ईयर की स्टूडेंट है।