[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यूडीएच मंत्री को बदहाल शहर का फोटो-फ्रेम गिफ्ट किया:खर्रा से छात्रा बोली-घर के सामने पानी भरा है, 15​ दिन से स्कूल नहीं गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

यूडीएच मंत्री को बदहाल शहर का फोटो-फ्रेम गिफ्ट किया:खर्रा से छात्रा बोली-घर के सामने पानी भरा है, 15​ दिन से स्कूल नहीं गई

यूडीएच मंत्री को बदहाल शहर का फोटो-फ्रेम गिफ्ट किया:खर्रा से छात्रा बोली-घर के सामने पानी भरा है, 15​ दिन से स्कूल नहीं गई

पाली : UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा को भाजपा पार्षदों ने बदहाली की तस्वीर दिखाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया। पार्षदों ने मंत्री को एक तस्वीर भेंट की। इसमें पाली शहर में पानी भरने वाले इलाकों का कोलाज था। इस पर लिखा था- ‘माननीय प्रभारी मंत्री, यह तस्वीर आपको भेंट कर रहे हैं, ताकि पाली की तस्वीर बदल सके। सौजन्य से समस्त पाली शहरवासी।’

खर्रा पाली जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। ऐसे में भाजपा पार्षदों ने इस तरह उन्हें पाली की समस्याओं से रू-ब-रू कराया। गुरुवार को पाली जिला परिषद सभागार के बाहर मंत्री खर्रा को भाजपा-कांग्रेस पार्षदों ने घेर लिया था। पार्षद शहर की समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पार्षदों ने यह तस्वीर भेंट की थी।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पार्षदों ने यह तस्वीर भेंट की थी।

छात्रा बोली- 15 दिन से स्कूल नहीं जा पा रही जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद मंत्री खर्रा ने पानी भरने वाले कुछ इलाकों का दौरा किया। आईजी नगर में एक छात्रा ने मंत्री खर्रा से कहा- सर, घर के आगे बारिश का पानी और कीचड़ है। मैं 15 दिन से स्कूल नहीं जा पाई हूं। इस पर मंत्री ने छात्रा के सिर पर हाथ रखते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही नाला बनाकर समस्या का स्थायी समाधान करवाएंगे।

शहर के आईजी नगर में छात्रा ने कहा कि बारिश का पानी भरने के कारण स्कूल नहीं जा पा रही।
शहर के आईजी नगर में छात्रा ने कहा कि बारिश का पानी भरने के कारण स्कूल नहीं जा पा रही।

मंत्री बोले- आया ही समाधान के लिए हूं नया गांव रोड पर कुछ कॉलोनियों का मंत्री ने दौरा किया और व्यवस्था देखकर अधिकारियों को निर्देश दिए। लोगों ने हाथ जोड़कर मंत्री से पानी भरने की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। मंत्री ने कहा- मैं आया ही इसलिए हूं। जानता हूं पानी निकासी के लिए जितने रुपए खर्च किए हैं, उनमें कई नाले बन जाते। स्थायी समाधान हो जाता।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा को रजत विहार में युवक पानी भरने की समस्या बताते हुए।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा को रजत विहार में युवक पानी भरने की समस्या बताते हुए।

40 मिनट तक किया क्षेत्रों का दौरा मंत्री खर्रा ने पाली शहर का 40 मिनट तक दौरान किया। पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पहले उन्हें नया गांव रोड स्थित रजत विहार मेवाड़ा समाज भवन वाली गली में ले गए। यहां मेवाड़ा समाज भवन के आगे और गलियों में पानी भरा था।

क्षेत्रवासियों ने कहा- जब तब बड़ा नाला नहीं बनेगा। तब तक बारिश का पानी भरता रहेगा। पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा ने भी यहां नाला निर्माण होने के बाद भी समस्या का समाधान होने की बात मंत्री से कही।

यहां से मंत्री काफिले के साथ रजत विहार पहुंचे। जहां मडपंप लगा हुआ था। बारिश के पानी की निकासी हो रही थी। लोगों ने बताया कि हर बारिश में उनके मोहल्ले में पानी भर जाता है। बिना मडपंप राहत नहीं मिलती। एक महीने से बारिश का पानी भरा है। सुनिता राजपुरोहित ने कहा- कीचड़ और पानी से होकर गुजरने में गिरने का डर रहता है। खासकर बच्चे स्कूल जाते हैं, उस समय उनके गिरने का डर मन में बना रहता है। 25 साल से इस समस्या को भुगत रहे हैं।

पाली के रजत विहार मेवाड़ा छात्रावास वाली गली में पानी में खड़ी मंत्री के काफिले की गाड़ियां।
पाली के रजत विहार मेवाड़ा छात्रावास वाली गली में पानी में खड़ी मंत्री के काफिले की गाड़ियां।

कच्ची नहर को गहरा करने के दिए निर्देश आईजीनगर के बाद मंत्री खर्रा मिशन स्कूल से कुछ आगे बनी सिंचाई विभाग की कच्ची नहर के पास पहुंचे। वहां के हालात देख जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को इस नहर को गहरा करवाने के निर्देश दिए।

मंत्री खर्रा नया गांव के निकट सिंचाई विभाग की कच्ची नहर की स्थिति देखते हुए ।
मंत्री खर्रा नया गांव के निकट सिंचाई विभाग की कच्ची नहर की स्थिति देखते हुए ।
पाली जिला परिषद के बाहर कांग्रेसजनों ने शहर की समस्याओं के बैनर के साथ मंत्री का स्वागत किया।
पाली जिला परिषद के बाहर कांग्रेसजनों ने शहर की समस्याओं के बैनर के साथ मंत्री का स्वागत किया।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा को भाजपा पार्षद पाली शहर में पानी भरने की समस्याओं का कोलाज भेंट करते हुए।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा को भाजपा पार्षद पाली शहर में पानी भरने की समस्याओं का कोलाज भेंट करते हुए।

पाली जिले के प्रभारी मंत्री से सवाल-जवाब

सवाल – नगर परिषद आयुक्त कब मिलेगा ? जवाब – मेरे विभाग में 50 प्रतिशत से ज्यादा पद खाली। अगली लिस्ट में आयुक्त मिलेगा पाली को।

सवाल – नदी-नालों पर हुए अतिक्रमण हटाए क्यों नहीं जा रहे ? जवाब– बारिश का मौसम खत्म होने के बाद चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सवाल – एक माह से लोग परेशान हैं, घरों के आगे कीचड़-पानी भरा है? जवाब– इसलिए दौरा करने आया हूं ताकि समस्या जान सकूं।

सवाल – भाजपा के कई पार्षदों को शिकायत है काम नहीं हो रहा? जवाब– कहां समस्या आ रही है, यह जानने ही आया हूं।

Related Articles