[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के आठ कैडेट्स का प्री आरडीसी कैम्प के लिए हुआ चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के आठ कैडेट्स का प्री आरडीसी कैम्प के लिए हुआ चयन

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के आठ कैडेट्स का प्री आरडीसी कैम्प के लिए हुआ चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की एनसीसी सब यूनिट के आठ कैडेट्स का प्री रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चयन हुआ है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ अरुण कुमार ने बताया की 2 राजस्थान बटालियन चूरू के द्वारा यूनिट स्तर पर हुई चयन प्रक्रिया में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के सर्वाधिकके आठ कैडेट्स का चयन हुआ है। इनमें चार गर्ल्स कैडेट्स हैं और चार बॉयज कैडेट्स हैं। इसमें अंडर ऑफिसर प्रेमपाल, कैडेट योगेश देवेंदा, कैडेट योगेश और कैडेट कौशिक कस्वां का ड्रिल के लिए चयन हुआ है। कैडेट सुनिधि मीणा, कैडेट एकता सिंह,m कैडेट भावना और कैडेट दीपांशी यादव का सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया की ये सभी कैडेट एनसीसी जयपुर ग्रुप हेडक्वार्टर स्तर पर तीन कैम्प और राजस्थान एनसीसी डायरेटोरेट स्तर पर तीन कैम्प समेत कुल छह कैंप प्री आरडीसी के तौर पर जयपुर में करेंगे।m हर कैम्प की अवधि दस दिन की होगी। अंतिम चयन होने पर ये कैडेट्स दिल्ली में होने वाले प्रतिष्ठित आरडीसी कैम्प में राजस्थान एनसीसी डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए सभी चयनित कैडेट्स समेत यूनिवर्सिटी की पूरी सब एनसीसी यूनिट को बधाई प्रेषित की है। इस मौके पर डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला, कुलसचिव डॉ अजीत कस्वा, डॉ मधु गुप्ता, डॉ अमन गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सुरेन्द्र खीचड़, डॉ इकराम कुरैशी, समेत सभी यूनिवर्सिटी स्टाफ ने चयनित कैडेट्स को बधाई दी।

Related Articles