अजमेर : अजमेर में देर रात पुराने आरपीएससी भवन के पास तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पर सो रहे खानाबदोश को कुचल दिया। कार की टक्कर से स्ट्रीट लाइट पोल धराशायी हो गया जबकि डिवाइडर सो रहे खानाबदोश की मौत हो गई। राहगीर ने कार सवार जयपुर के दो युवकों को दबोच सिविल लाइंस थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाया है।
जानकारी अनुसार पुराने आरपीएससी भवन के पास बुधवार रात को तेज रफ्तार कार डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट पोल से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में फव्वारे के पास बने डिवाइडर पर सो रहे युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार सवार ने भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास खड़े लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की देर रात तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस के मुताबिक युवक डिवाइडर पर सो रहा था। संभवतः यहां खानाबदोश जिन्दगी बसर करता था। पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है।
पुलिस ने कार में सवार जयपुर टोंक रोड निवासी मोहित जैन व वैशालीनगर निवासी मोहित शेखावत को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनका जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल कराया। पुलिस मामले की पडताल में जुटी है।