ट्रेडिंग में प्रॉफिट का झांसा देकर लाखों ठगे:15 दिनों का इन्वेस्टमेंट करवाया, राशि निकालने को कहा तो फोन उठाना बंद किया
ट्रेडिंग में प्रॉफिट का झांसा देकर लाखों ठगे:15 दिनों का इन्वेस्टमेंट करवाया, राशि निकालने को कहा तो फोन उठाना बंद किया

सीकर : ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। फतेहपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सलीम ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए फतेहपुर कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह बिल्डिंग लाइन का काम करते हैं। इस बिजनेस के चलते उनकी महाराष्ट्र निवासी अक्षय के साथ पिछले करीब 4-5 साल से पहचान है। अक्षय ने सलीम को 12 अप्रैल 2024 को होटल लेमन ट्री में प्रिया मिश्रा निवासी वेस्ट दिल्ली नाम की युवती से मिलवाया।
छोटी रकम में मुनाफे की बात कही
रिपोर्ट में बताया- प्रिया मिश्रा ने सलीम को अपने बिजनेस के बारे में बताया और कहा कि वह इंडियन मार्केट में ट्रेडिंग का काम करती है। जिसमें कम समय में छोटी रकम पर अच्छा मुनाफा होता है। इसके बाद प्रिया ने एक्सनेस, सीएक्सएम डायरेक्ट आदि प्लेटफार्म के बारे में बताया। प्रिया मिश्रा ने सीएक्सएम डायरेक्ट के एशिया रिटेल हेड श्रीनिवासन वत्स से बातचीत कर मुनाफे के बारे में बताया।
प्रिया मिश्रा के कहने पर सलीम ने एक वेबसाइट पर जाकर 37 लाख 68 हजार रुपए का फंड ट्रांसफर कर दिया। सलीम का इंटरनेट के जरिए श्रीनिवासन वत्स नाम के व्यक्ति से परिचय हुआ। जिसने दावा किया कि वह सीएक्सएम डायरेक्ट कंपनी का मालिक है। जो यूएसडीटी ट्रेडिंग में बिजनेस करके अच्छा मुनाफा देगा।
25 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए
रिपोर्ट में बताया- 26 अप्रैल 2024 को सलीम ने अपने प्रॉफिट के हिस्से के रूप में उसी बैंक अकाउंट से सीएक्सएम से 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की। प्रिया मिश्रा के द्वारा 15 दिनों के लिए इन्वेस्टमेंट की बात कही गई थी। लेकिन जब समय पूरा हो गया तो पहले तो प्रिया मिश्रा ने छुट्टियों का बहाना बनाकर समय ले लिया इसके बाद कहा कि श्रीनिवासन इस अमाउंट को इंटरनेशनल मार्केट में सोने में निवेश कर रहे हैं। प्रिया मिश्रा ने 16 अप्रैल को सलीम के मोबाइल पर एक स्क्रीनशॉट भेजा जिसमें 2,38,446 डॉलर बना रहे थे। लेकिन इसके बाद प्रिया मिश्रा ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में सलीम को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। फिलहाल फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने प्रिया के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।