सीकर : छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता शुभम रेवाड़ की छात्र क्रांति पदयात्रा आज सीकर पहुंची। छात्रों ने एसके ग्राउंड से लेकर शेखावाटी यूनिवर्सिटी तक रैली निकाली और यात्रा के प्रथम चरण का समापन किया।
छात्र नेता ने बताया- राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की परंपरा को तोड़ा जा रहा है। भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव न करवा कर छात्र हितों को खत्म करने का काम कर रही है जो लोकतंत्र में नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कैरियर तलाशने वाले युवाओं के लिए छात्र संघ चुनाव पहली सीढ़ी होती है। भाजपा सरकार ने इस सीढ़ी को ही नहीं बल्कि छात्रों के सपनों को भी तोड़ा है।
छात्र राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारी बारिश में भीगते हुए शेखावाटी यूनिवर्सिटी पहुंचे। जहां छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की। छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं हो जाते उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।