[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले रद्द करने वाले बयान से मदन राठौड़ का यू-टर्न:BJP प्रदेशाध्यक्ष ने फोन पर कार्यकर्ता से कहा- एक बार देकर वापस लेना मुश्किल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले रद्द करने वाले बयान से मदन राठौड़ का यू-टर्न:BJP प्रदेशाध्यक्ष ने फोन पर कार्यकर्ता से कहा- एक बार देकर वापस लेना मुश्किल

जिले रद्द करने वाले बयान से मदन राठौड़ का यू-टर्न:BJP प्रदेशाध्यक्ष ने फोन पर कार्यकर्ता से कहा- एक बार देकर वापस लेना मुश्किल

जयपुर : तत्कालीन सरकार ने कई गलत जिले बना दिए। एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए गए। सांचौर एक विधानसभा का जिला है। केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बना दिए, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं। हम इन्हें हटाएंगे। (8 सितंबर को भीलवाड़ा में दिया गया BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान )

किसी को एक बार कुछ दे दो फिर लेने में कितना मुश्किल होता है? इस बात को हम जानते है। (सांचौर जिले को रद्द करने के मुद्दे पर मदन राठौड़ का ऑडियो सामने आया है।)

इन दोनों बयानों पर गौर करिए। दोनों एक-दूसरे के उलट हैं। ऑडियो वाले बयान में राठौड़ ने यू-टर्न लिया है। ऑडियो सामने आने के बाद राठौड़ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनका फोन बंद जा रहा है।

8 सितंबर को भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं ने BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत किया गया था। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौजूद रहे थे।
8 सितंबर को भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं ने BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत किया गया था। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौजूद रहे थे।

अब जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ 8 सितंबर को सुबह करीब 9 बजे जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन करने भीलवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल के घर पर मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार में बने नए जिलों पर बातचीत की। मीडिया से कहा था- तत्कालीन सरकार ने कई गलत जिले बना दिए। एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए गए। सांचौर एक विधानसभा का जिला है। केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बना दिए, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं। हम इन्हें हटाएंगे।

उन्होंने कहा था- इसके लिए हमने एक कमेटी बनाई है, जिसने अध्ययन भी किया है। हालांकि कई जिलों की मांग वाजिब है, लेकिन जिनकी मांग नहीं है, उन्हें हम हटाएंगे। जिनकी जरूरत नहीं है, वहां क्यों जिले बनाए गए। सिर्फ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए कुछ जिले बना दिए गए। जनता में भी इसका विरोध है। ऐसे 6-7 जिले हैं, जिन्हें हम समाप्त करेंगे।

फोन करने वाला युवक सांचौर बीजेपी आईटी विभाग का कार्यकर्ता मदन राठौड़ ऑडियो में एक युवक से बातचीत कर रहे हैं। युवक खुद को सांचौर बीजेपी आईटी विभाग का बता रहा है। मदन राठौड़ से वह सांचौर जिले को रद्द करने वाले बयान को लेकर बात कर रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता से मदन राठौड़ की फोन पर क्या बात हुई आप भी पढ़िए…

युवक : सर नमस्कार, मदनजी बात कर रहे हैं, प्रदेश अध्यक्ष साहब जी..। मदन राठौड़ : हां जी। युवक : कर्मीराम देवासी सांचौर से बात कर रहा हूं। आईटी विभाग, आईटी संयोजक​ भाजपा।

मदन राठौड़ : हां…बोलो।

युवक : सर, हमारे वो सांचौर जिले के बारे में जो चर्चा चल रही है कि जिला रद्द कर दिया जाएगा ?

मदन राठौड़ : हंसते हुए- अरे, यार…आप चिंता मत करो। हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं।

युवक : हमें बहुत टेंशन हो रही है कि जिला रद्द होगा, क्या होगा ?

मदन राठौड़ : मेरी बात सुनो। ये अपन लाेगों ने ​नहीं किया था। कांग्रेस ने यह जो किया न उस समय के लिए बोला था। पत्रकारों ने पूछ लिया हमने रिप्लाई दे दिया, बात खत्म हो गई। बात आई-गई हो गई। हम कुछ नहीं कर रहे हैं उसमें। हम निर्णय करने वाले होते भी नहीं हैं।

युवक : हां, हां.. हमारे तो दिन भर सांचौर में चर्चा बनी हुई है लोगों में,क्या कहें ?

मदन राठौड़ : वह तो आप मना कर दो। हम इस पंचायती में नहीं हैं। हम तो संगठन का काम कर रहे हैं। हमको क्या करना है।

युवक : पार्टी जो निर्णय ले रही है अच्छा ही ले रही है। हम तो भाजपा परिवार से हैं। मतलब कुछ नहीं होने वाला है ऐसा ?

मदन राठौड़ : हम कुछ नहीं करते। हम संगठन परिवार संभाल रहे हैं। अपना काम कर रहे हैं। हमें कुछ नहीं करना।

युवक : बहुत बढ़िया है सर। हमें आप पर विश्वास है। मुझे समाचार मिले तो बहुत खुशी हुई कि जिले का कुछ नहीं होने वाला है, रद्द नहीं होगा ।

मदन राठौड़ : देखो भैया, किसी को एक बार कुछ दे दो फिर लेने में कितना मुश्किल होता है?

युवक : बहुत-बहुत मुश्किल हो रहा है ।

मदन राठौड़ : है ना…इस बात को हम जानते हैं।

युवक : मुझे भी आप पर विश्वास है अध्यक्ष महोदय जी, मैंने थोड़ी देर पहले ही कॉल किया था।

नेता प्रतिपक्ष ने भी उठाए थे सवाल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मदन राठौड़ के जिले रद्द करने के स्टेटमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा था- जब सब फाइनल हो जाए तो जिलों पर सीएम और कमेटी स्तर से बात कही जाए। मदन राठौड़ जिले समाप्त करने वाले कौन होते हैं ?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वो सरकार की चीजें लीक कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरकार नहीं हैं, वे जिलों को खत्म करने की बात किस कैपेसिटी में कर रहे हैं? वो 6-7 जिले कम करने की बात कर रहे हैं या उनके एरिया चेंज करने की बात कर रहे हैं। इस प्रकार से कहना गलत है। जिलों के बारे में मुख्यमंत्री या सक्षम स्तर से ही घोषणा होनी चाहिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौन होते हैं? ये अच्छी सोच नहीं है।

अगर ये कहते कि अभी भी पांच से 10 जिले और बनाने की गुंजाइश है ताकि लोगों को और अच्छी सुविधाएं मिलें। जहां-जहां से ​नए जिलों की डिमांड आ रही है कमेटी को उन पर भी विचार करना चाहिए।

जूली ने कहा- बीजेपी के लोग सत्ता के नशे में चूर हैं। ये लोग जिस तरह से बातें कर रहे हैं, वो समझ से परे हैं। वो कह रहे थे कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए जिले बना दिए। अब बताइए जिलों में क्या तुष्टीकरण होगा? कांग्रेस सरकार ने लोगों को राहत दिलाने के लिए जिले बनाए थे। इन लोगों की सोच ही खराब है। राजस्थान पूरे देश के अंदर सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाला राज्य है। हमने 33 से बढ़ाकर 50 जिले किए ताकि लोगों को सुविधा मिले।

Related Articles