जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कबड्डी से अपनी पहचान रखने वाले गाँव निराधनू में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव महाराज के जन्मोत्सव पर 12 सितंबर को होने वाले जागरण मे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सुरेंद्र मारवाड़ी व रामावतार मारवाड़ी भजनों की प्रस्तुतियां देगे और वही अगले दिन कब्बडी दंगल का आयोजन होगा।
आल इंडिया ओपन टूर्नामेंट होने के कारण प्रो_कबड्डी नेशनल खिलाड़ी भी खेल का हिस्सा बनते है । दूरदराज से आने वाले खिलाड़ियों के लिए दो दिन की ठहरने की व खाने की व्यवस्था रहेगी। खेल आयोजन समिति के अनुसार खेल का शुभारंभ शाम 3 बजे से होगा। कब्बडी मैट पर होने वाले इस मैच का लाइव प्रसारण राजस्थान कब्बडी अड्डा व THECM KABADDI फ़ेसबुक पेज के माध्यम से होगा। जिसमे ऑनस्क्रीन रिव्यु की व्यवस्था रहेगी। जिसका समापन अगले दिन शनिवार सुबह किया जाएगा।
एक लाख से ऊपर इनामी राशि
आयोजन समिति द्वारा 1 लाख से ऊपर इनामी राशि की घोषणा की गई है जिसमे से विजेता टीम को 51 हज़ार रुपये व ट्रॉफी वही उपवेजेता टीम को 21 हज़ार रूपये व ट्रॉफी व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 11 हज़ार रुपये व ट्रॉफी से नवाजा जाएगा ।इसके साथ ही चौथे स्थान से आठवे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 31 सौ, 31 सौ रुपये व बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर को 21 सौ, 21 सौ रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा । व अनुशासित खिलाड़ी को भी 21 सौ रुपये व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा । वही खिलाड़ियों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था खेल आयोजन समिति द्वारा की गई है ।