सहकारी कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
सहकारी कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी नगर : सहकारी कर्मचारी संघ इकाई झुंझुनूं के कार्यकर्ताओं ने विधायक को पांच सुत्री मांग पत्र सौपा। मांग पत्र के मार्फत विधायक इंर्जी धर्मपाल गुर्जर को अवगत करवाया कि व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापकों के लिए कॉमन केडर का गठन का गठन, बैकिंग सहायक एवं ऋण पर्यवेक्षक के लिए उम्र बढाकर पचास वर्ष करने, कर्मचारियों को चिकित्सा का लाभ आरजीएस से जौड़ने, तीन वर्ष से लगातार कार्य कर रहे व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक एवं सेल्समैन का स्थाई करने, 2017 के नियम हटाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। विधायक ने जल्द ही मांगों को अमल में लाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में विक्रम, राजेश कुमार, सुनिल कुमार, अशोक, खुखारसिंह, आदित्य बेरवाल, अशोक आदि मौजूद थे।