[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, नए पद स्वीकृत करवाने की कि मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, नए पद स्वीकृत करवाने की कि मांग

फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, नए पद स्वीकृत करवाने की कि मांग

खेतड़ी नगर : केसीसी टाउनशीप स्थित जनसुनवाई कार्यालय में शुक्रवार को फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर को चार सुत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में फार्मासिस्ट के नए पद स्वीकृत कर के आगामी फार्मासिस्ट भर्ती मेरिट ओर बोनस पर निकलवाने की मांग की। मांग पत्र के मार्फत फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के तहत प्रदेश में करीब बीस हजार डीडीसी संचालित है लेकिन डीडीसी के अनुपात राजस्थान में पीछले 13 वर्षो में मात्र 48 सौ नियमित फार्मासिस्ट की नियुक्ति हुई है जो न के बराबर है। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क केंद्रो पर ओपीडी भार अधिक होने के कारण मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ता है साथ ही बगैर दवा लिए वापस घर लोटना पड़ता है, फार्मेसी अधिनियम के तहत 120 ओपीडी पर एक फार्मेसिस्ट होने का प्रावधान है, ओपीडी के आधार पर नए पद स्वीकृत करने, आगामी फार्मासिस्ट कैडर की भर्ती प्रक्रिया वर्तमान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नियम 1965 के तहत मेरीट एवं बोनस अंको के आधार पर करने, हाल में चिकित्सा विभाग द्वारा फार्मासिस्ट के 6826 पदों पर सृजित करवाने के लिए वित विभाग को स्वीकृत के लिए भेजा गया है जिसकों जल्द स्वीकृति जारी की जाएं। ओपीडी के आधार पर नए पदों की वित्तीय स्वीकृति दिलवाने की मांग की। विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया की संबंधित मंत्री को अवगत करवा कर जल्द मांग पुरी करवाने का आश्वास दिया।

Related Articles