पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को हुई गोद भराई की रस्म
पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को हुई गोद भराई की रस्म

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को अलसीसर परियोजना के मलसीसर, कालियासर गांव में गोद भराई का आयोजन किया गया। इस दौरान cdpo अमिता गेट द्वारा स्तनपान पर चर्चा के साथ साथ रोज के खाने में मोटे अनाज के साथ-साथ दालों के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान पोषण रैली का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एनीमिया की जांच कर उषा कुलहरी ने पोषण माह में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सुलोचना व विक्रम की गोद भराई करवाई गई। कार्यक्रम में भारती, दीपिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।