विधायक पितराम सिंह काला का भगीना में किया नागरिक अभिनंदन
विधायक पितराम सिंह काला का भगीना में किया नागरिक अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
पिलानी : विधायक पितराम सिंह काला का मंगलवार को भगीना गांव में ग्रामीणों की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस नागरिक अभिनंदन समारोह में पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, शेरसिंह नेहरा, विनोद काजला हरिपुरा, अनिल जांगिड, मोतीलाल बाडेटिया, अरविंद बाडेटिया, सीताराम भगीना, सीताराम बाडेटिया व सज्जन कुमार सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे ।