नाबालिग को घर में घुस कर उठा ले गया:मां को कमरे में बंद कर किया, शोर मचाया तो पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला
नाबालिग को घर में घुस कर उठा ले गया:मां को कमरे में बंद कर किया, शोर मचाया तो पड़ोसियों ने आकर दरवाजा खोला

जयपुर : शिप्रा पथ थाना इलाके में एक युवक जबरन एक नाबालिग लड़की के घर में घुसा और उसे उठा कर ले गया। आरोपी ने इस दौरान नाबालिग की मां को एक कमरे में बंद किया। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी आए और गेट खोला। जिसके बाद महिला ने पति को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर नाबालिग के पिता घर पहुंचे जिन्हें नाबालिग की मां ने घटना के बारे में बताया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं।
नाबालिग की मां को घर के कमरे में बंद किया
शिप्रापथ थाने के एएसआई राजा राम ने बताया कि 7 सितम्बर को थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की के घर से अपहरण की शिकायत मिली थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नाबालिग लड़की के पिता की ओर से यह रिपोर्ट दी गई है कि 7 सितम्बर को दोपहर साढे़ 3 बजे आरोपी युवक उनके घर जबरन घुसा और उनकी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गया। बच्ची की मां ने आरोपी को पहचान लिया। महिला के शोर करने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और गेट खोल महिला को कमरे से बाहर निकाला।
आरोपी को तलाश रही पुलिस
महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी जिस पर पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग की मां और पिता के बयान लिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी होगी।