[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

4 साल से फरार गोल्ड तस्कर UAE से गिरफ्तार:सऊदी अरब से भारत तक तस्करी का नेटवर्क तैयार किया;NIA ने इंटरपोल की मदद से पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

4 साल से फरार गोल्ड तस्कर UAE से गिरफ्तार:सऊदी अरब से भारत तक तस्करी का नेटवर्क तैयार किया;NIA ने इंटरपोल की मदद से पकड़ा

4 साल से फरार गोल्ड तस्कर UAE से गिरफ्तार:सऊदी अरब से भारत तक तस्करी का नेटवर्क तैयार किया;NIA ने इंटरपोल की मदद से पकड़ा

जयपुर : NIA ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की तस्करी करने वाले तस्कर मुनियाद अली खान को भारत लेकर आ गई है। आरोपी गोल्ड तस्कर को यूएई से इंटरपोल के जरिए भारत लाया गया है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना तस्करी के नेटवर्क में लिप्त है। आरोपी के खिलाफ कुछ समय पहले ही रेड नोटिस जारी किया था। जिसके बाद एनआईए सहित कई टीमें एक्टिव हुई और अबू धाबी के साथ समन्वय करते हुए संयुक्त अरब अमीरात से आरोपी तस्कर मुनियाद अली खान को भारत लाया गया। एनआईए ने आरोपी के खिलाफ 22 सितंबर 2020 को एक शिकायत दर्ज की थी। आरोपी मुनियाद अली खान अपने साथियों के साथ मिल कर गोल्ड की तस्करी किया करता था। जयपुर एयरपोर्ट पर एनआईए की टीम ने लिया मुनियाद को हिरासत में ले लिया है।

4 साल पहले दर्ज किया था मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 जुलाई 2020 को तस्करी कर लाए गए गोल्ड बार्स (Gold Bars) की जब्ती के संबंध में 22 सितम्बर 2020 में एक मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पाया गया कि रेड नोटिस वाले मुनियाद अली खान ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर रियाद, सऊदी अरब से भारत में गोल्ड बार्स (Gold Bars) की अवैध तस्करी की और उस की रूपरेखा तैयार की थी।

अंतरराष्ट्रीय तस्करी में लिप्त में लिप्त है मुनियाद

आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर रियाद से जयपुर, भारत में तस्करी के लिए गोल्ड बार्स (Gold Bars) उपलब्ध कराए थे। वह रियाद, सऊदी अरब से जयपुर, भारत में सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में लिप्त है। एनआईए ने रेड नोटिस वाले व्यक्ति के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत, जयपुर के समक्ष 22 मार्च 2021 को आरोप पत्र पेश किया था। एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने मुनियाद के खिलाफ 13 सितम्बर 2021 को इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करवाया था तथा आरोपी की तलाश के लिए इसे दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा गया था। रेड नोटिस वाला आरोपी मुनियाद को यूएई में मिलने पर उसे आज जयपुर लाया गया।

Related Articles