चिड़ावा में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे चार लाख रुपए
चिड़ावा में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार:दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे चार लाख रुपए

चिड़ावा : चिड़ावा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार निवासी कांट ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी जान पहचान चिड़ावा के रहने वाले गिरवर सिंह से थी।
गिरवर सिंह ने उसे बताया कि वह दिल्ली पुलिस में एएसआई है। उसने दिल्ली पुलिस में ड्राइवर लगाने की बात कही। इसकी एवज में चार लाख रुपए मांगे। अपने बेटे को ड्राइव लगाने के लिए उसे मैंने चार लाख रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद बेटे का चयन नहीं हुआ तो हमने उससे पैसे वापस मांगे, लेकिन हमेशा गिरवर झूठे आश्वासन देता रहा और हमारे फोन उठाने बंद कर दिए।
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच गिरवरसिंह फरार हो गया। सोमवार को हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह को सूचना मिली कि गिरवर सिंह आज चिड़ावा आ रहा है। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।