हजरत कमरूद्दीन शाह दरगाह का सालाना उर्स 13 से
हजरत कमरूद्दीन शाह दरगाह का सालाना उर्स 13 से

झुंझुनूं : ऐतिहासिक दरगाह हजरत कमरूदीन शाह का सालाना उर्स 13 सितंबर से शुरू होगा। दरगाह सज्जादानशीन एजाजनबी ने बताया कि उर्स में तीनों दिन महफिले कव्वाली होगी। 15 सितंबर को सुबह 10 बजे मुख्य फातेहाखानी होगी। इसी दिन शाम को असर की नमाज के बाद 11वीं शरीफ की फातेहा होगी। रात को महफिले कव्वाली होगी। जिसमें मशहूर कव्वाल कलाम पेश करेंगे। 16 सितंबर की सुबह कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स के मौके पर आने वाले जायरीनों के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था निशुल्क की गई है। दरगाह परिसर में उर्स की तैयारी जोरों पर है।