[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विदेशी पर्यटकों से भरा वाहन पलटा:सभी सुरक्षित, मंडावा के पास दीनवा के पास हुआ हादसा, वाहन में 10 स्पेनिश महिला, पुरूष और एक छोटी बच्ची सवार थे, सभी सुरक्षित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

विदेशी पर्यटकों से भरा वाहन पलटा:सभी सुरक्षित, मंडावा के पास दीनवा के पास हुआ हादसा, वाहन में 10 स्पेनिश महिला, पुरूष और एक छोटी बच्ची सवार थे, सभी सुरक्षित

विदेशी पर्यटकों से भरा वाहन पलटा:सभी सुरक्षित, मंडावा के पास दीनवा के पास हुआ हादसा, वाहन में 10 स्पेनिश महिला, पुरूष और एक छोटी बच्ची सवार थे, सभी सुरक्षित

झुंझुनूं : मुकुन्दगढ़ रोड़ पर दिनवां स्टेण्ड के पास एक टेम्पो ट्रेवलर्स गाड़ी एक गड्डे में गिर गई। गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित है। कुछ दो तीन लोगों को सिर्फ मामूली चोट लगी है। गाडी में सवार सभी लोग विदेशी है। यह मंडावा घूमने आए थे।

मंडावा के पास दीनवा के पास हुआ हादसा
मंडावा के पास दीनवा के पास हुआ हादसा

स्पेनिश नागरिकों का यह दल मंडावा से जयपुर के लिए निकला था। वाहन का स्टेरिंग फैल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी खाकर सड़क किनारे एक बड़े गड्ढे में जा गिरा। गनीमत रही कि गाड़ी के पलटने के बाद उसमें सवार 10 स्पेनिश महिला, पुरूषो,एक छोटी बच्ची को कोई चोट नहीं आई।

वाहन में 10 स्पेनिश महिला, पुरूष और एक छोटी बच्ची सवार थे, सभी सुरक्षित
वाहन में 10 स्पेनिश महिला, पुरूष और एक छोटी बच्ची सवार थे, सभी सुरक्षित

हादसे में किसी भी विदेशी पर्यटक को कोई चोट नहीं आई है। स्पेनिश पर्यटकों का एक दल शनिवार को मंडावा भ्रमण पर आया था। जो रविवार देर शाम मंडावा से जयपुर जाने को निकले थे। मंडावा से करीब चार पांच किलोमीटर दूर दिनवा स्टैंड के पास ये हादसा हुआ। वाहन पलटने की घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया। घटना के बाद सभी विदेशी पर्यटकों को दिनवा स्टैंड पर एक होटल में बैठाया गया। किसी को कोई चोट नहीं लगी है।

विदेशी पर्यटकों से भरा वाहन पलटा - Dainik Bhaskar
विदेशी पर्यटकों से भरा वाहन पलटा

घटना की सूचना के बाद मंडावा एसएचओ रामपाल मीणा पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सभी पर्यटकों को दूसरे वाहन से जयपुर भेजा गया।

Related Articles