10 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी:हरियाणा से लाई गई थी शराब, कार्रवाई करने वाली टीम को 10 का इनाम, एसपी ने की घोषणा
10 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी:हरियाणा से लाई गई थी शराब, कार्रवाई करने वाली टीम को 10 का इनाम, एसपी ने की घोषणा

झुंझुनूं : कोतवाली पुलिस ने झुंझुनूं शहर में एक मकान में रखी 10 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी। झुंझुनूं पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है। एसपी शरद चौधरी ने अवैध शराब पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से इतला मिली की शहर के आजम नगर में एक मकान में अवैध रूप से शराब रखी हुई है। सूचना पर डीएसटी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एक मकान में दबिश दी गई। अंग्रेजी शराब की 23 पेटी में 269 बोतल अंग्रेजी शराब थी।
पुलिस ने शराब को जब्त कर कोतवाली ले आई।
पकड़ी गई शराब काफी महंगी है। इस लिहाज से शराब की बाजार में कीमत दस लाख रुपए है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मकान मालिक से इस बारे में पूछताछ की जाएगी।
टीम में कोतवाली थाने के एसआई रामनिवास, डीएसटी प्रभारी शेरसिंह शेरसिंह फोगाट, हैडकांस्टेबल शशिकांत शर्मा, मोहनलाल, कांस्टेबल योगेंद्र, संदीप गांधी, सुरेश, दिनेश, अमित मोटसरा थे। शराब पकड़ने वाली टीम को एसपी शरद चौधरी ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।