नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला:आरोपी गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार, नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला:आरोपी गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार, नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की का अपहरण कर रेप करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि परिवादी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की नाबालिग बहिन घर से अस्पताल दवाई लेने गयी थी। तब आरोपी ने मेरी बहिन का अपहरण करके दुष्कर्म किया और शाम को हमारे घर के बाहर पटक कर फरार हो गया। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम का गठन किया।
गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा में की गई। आरोपी का गुजरात में छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम को गुजरात रवाना किया गया था। आरोपी आगवाड़ी निवासी विकास सिंह उर्फ विक्की को टीम ने दियोधर पालनपुर गुजरात से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।