[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जन संघर्ष समिति की बैठक, 25 को करेंगे घेराव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जन संघर्ष समिति की बैठक, 25 को करेंगे घेराव

जन संघर्ष समिति की बैठक, 25 को करेंगे घेराव

झुंझुनूं : बॉयोमेडिकल वेस्ट निस्तारण जनसंघर्ष समिति की बैठक शनिवार को शिक्षक भवन में हुई। इसमें मोडा पहाड़ के चोबारी मंडी के खसरा 201 में प्रस्तावित बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण प्लांट के विरोध में 25 सितंबर को नगर परिषद के घेराव का फैसला लिया गया। इसके साथ बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में नगर परिषद , चिकित्सा विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शहर में प्लांट लगाने के निर्णय को ग़लत बताते हुए शहर में प्लांट नहीं लगने देने, बॉयो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन करने वाली कंपनी के शहर में मोड़ा पहाड़ की तलहटियों में फेंकने का विरोध करने व शहर को महामारी से बचाने के लिए आंदोलन तेज करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि आम आदमी के जीवन पर इससे खतरनाक प्रभाव उत्पन्न होंगे। कंपनी नियमों को धत्ता बताकर घिनौने कारोबार को चला रही है । शहर का जनमानस इसे कभी सफ़ल नहीं होने देगा।बैठक में शहर में जनजागरण अभियान चलाने के लिए कमेटिया बनायी गई। बैठक में किसान नेता कामरेड सुमेर बुडानिया, हाजी मोहम्मद फारूख,नौजवान सभा ज़िलाध्यक्ष राजेश बुडानिया, ज़िला सचिव बिलाल क़ुरैशी, महिपाल पुनिया, पूर्व पार्षद अनवर अली , इमरान बडगुर्जर, पार्षद जुबेर सैयद, सलीम चौहान, मोहम्मद शब्बीर, मो. फ़ारूख, सुरेंद्र लांबा, मो. आरिफ़, मो. सादिक़, नासिर अली, मो. रुस्तम, पूर्व पार्षद सलीम चौहान, साबिर भाटी, एसएफ़आई ज़िला अध्यक्ष अनीश धायल, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर ,अनवर सैयद, क़य्यूम सैय्यद ,पूर्व पार्षद ईलियास चौहान उपस्थित थे।

Related Articles