सिंघाना विकास अधिकारी की निजी वाहन के सामने आवारा सांड आने से दुर्घटनाग्रस्त
सिंघाना विकास अधिकारी की निजी वाहन के सामने आवारा सांड आने से दुर्घटनाग्रस्त

सिंघाना : गुरुवार को पंचायत समिति सिंघाना के विकास अधिकारी दारा सिंह सायंकाल 7:30 बजे के आसपास सिंघाना से बुहाना की ओर अपनी निजी गाड़ी जा रहे थे, मानपुर बुहाना के मध्य पेट्रोल पंप के पास गाड़ी के सामने अचानक आवारा सांड आने से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बोनट, फ्रंट कांच को तोड़ते हुए, छत पर होते हुए पीछे जा गिरा जिससे छत को क्षतिग्रस्त करते हुए पीछे जा गीरा है, गाड़ी का हुआ है भयंकर नुकसान , विकास अधिकारी स्वयं चला रहे थे गाड़ी, गाड़ी टाटा टियागो एनर्जी आईरन बॉडी होने के कारण विकास अधिकारी के कोई भी चोट नहीं आई, दुर्घटना के पश्चात विकास अधिकारी दूसरी गाड़ी से घर के लिए हुए रवाना, अधिकारी एक सरल स्वभाव मिलनसार एवं समयबद्ध कार्य करने वाले अधिकारी हैं, इस क्षेत्र में उनकी है ,अच्छी पकड़ ,सभी लोगों को रखते हैं, खुश सभी योजनाओं में उत्कृष्ट रखते हैं अपना कार्य है, इसलिए देर शाम तक कार्यालय में करते हैं, ऑफिस का कार्य कर घर के लिए लौट रहे थे ,तभी हुई दुर्घटना ,गाड़ी में और कोई भी नहीं था, इसलिए बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, विकास अधिकारी कुशलक्षेप पूछने वालों के आ रहे हैं फोन।
