[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट में उदयपुरवाटी की बेटियों का कमाल:राजस्थान की टीम 6 अंकों के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट में उदयपुरवाटी की बेटियों का कमाल:राजस्थान की टीम 6 अंकों के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंची

नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट में उदयपुरवाटी की बेटियों का कमाल:राजस्थान की टीम 6 अंकों के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंची

उदयपुरवाटी : केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से चल रही बालिका वर्ग नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट में केंद्रीय विद्यालय राजस्थान की टीम भुवनेश्वर और पटना की टीम को हराकर ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान की टीम का नेतृत्व उदयपुरवाटी की बेटी मानवी टांक कर रही हैं। टीम में केवी इंद्रपुरा की 5 खिलाड़ी खेल रही हैं।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के नेशनल वॉलीबाल मैच अंबाला में चल रहे हैं। टूर्नामेंट में राजस्थान जयपुर की टीम ग्रुप ए में रखा गया है। जयपुर की टीम भुवनेश्वर व पटना की टीम को हराकर 6 अंको के साथ ग्रुप में टॉप स्थान पर पहुंच गई है।

जयपुर की टीम में केवी झुंझुनूं की तीन, केवी खेतड़ी नगर की 4 और केवी इंद्रपुरा की 5 बालिकाएं खेल रही हैं। टीम की कप्तान केवी इंद्रपुरा की छात्रा मानवी टांक हैं जो उदयपुरवाटी की बेटी है। इससे पहले टीम ने मानवी की कप्तानी में रिजनल पर गोल्ड मैडल जीता था। टीम के साथ कोच केवी सूरतगढ़ के नगेंद्र भूषण और एस्कॉर्ट केवी झुंझुनूं की सोनिया सैनी हैं।

इंद्रपुरा, झुंझुनूं और खेतड़ी नगर की खिलाड़ी छात्राएं

नेशनल खेलने वाली टीम में पीएमश्री केवी इंद्रपुरा की अनुश्री सैनी, दिव्या ज्योति, मानवी टांक, मोनिका और रिंकू कुमारी, पीएमश्री केवी खेतड़ी नगर की अंबिका, अंशु मीणा, लावन्या व प्रियंका सैनी तथा पीएमश्री केवी झुंझुनूं की प्रियांशी, तनिष्का पूनिया और तीया टीम में शामिल हैं।

Related Articles